Tuesday - 29 October 2024 - 1:01 PM

लॉकडाउन : दिल्ली से दौड़ेंगी कल 15 ट्रेनें

  • कोरोना संकट के बीच फिर शुरू होगी रेल सेवा
  • 12 मई से दिल्ली से चलेंगी चिन्हित पंद्रह ट्रेन
  • आज शाम 4 बजे से टिकटों की बुकिंग होगी शुरु

न्यूज डेस्क

डेढ़ माह से अधिक समय से बंद ट्रेनों की आवाजाही अब सरकार शुरु करने जा रही है। इसकी शुरुआत मंगलवार से होगी। राजधानी दिल्ली से कुछ ट्रेनों को चलाने की योजना को हरी झंडी मिल गई हैं और इसके लिए आज शाम 4 बजे से टिकटों की बुकिंग भी शुरु हो जायेगी।

पिछले डेढ माह से देश में तालाबंदी है। इसके चलते रेल, मेट्रों, फ्लाइट और बसे बंद हैं। लेकिन अब सरकार लॉकडाउन के प्रतिबंधों में ढील देना शुरु कर चुकी है। इसी के तहत अब ट्रेनों का संचालन भी शुरु होने जा रहा है।

भारतीय रेलवे 12 मई से देश में दोबारा ट्रेन चलाएगा। शुरुआती दौर में सिर्फ 15 ट्रेनों को चलाया जाएगा, जो राजधानी दिल्ली से ही चलेंगी। 11 मई शाम चार बजे से इन ट्रेनों के लिए टिकट बुक किए जा सकेंगे।

यह भी पढ़े :  कोरोना ने तोड़ी UP के उद्योग-धंधों की कमर

यह भी पढ़े : ‘गरीबों का पैसा हड़पने वाले मजदूरों पर कर हैं राजनीति’

ये भी पढ़े: पहले तारीफ अब फेल, जानें क्या है कोरोना का देश में हाल

कैसे होगी टिकटों की बुकिंग?

इन ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन 11 मई को शाम 4 बजे से शुरू किया जाएगा। ट्रेन टिकट केवल आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctc.co.in पर उपलब्ध होंगे। रेलवे स्टेशन पर टिकट बुकिंग काउंटर बंद रखे जाएंगे। टिकट काउंटर से कोई भी टिकट नहीं जारी किया जाएगा। मतलब साफ है कि यात्री सिर्फ ऑनलाइन ही टिकट खरीद सकते हैं, जो कन्फर्म टिकट होंगे उन्हें ही यात्रा करने दी जाएगी।

टिकट रेलवे की मोबाइल ऐप से भी बुक किए जा सकते हैं, हालांकि किसी एजेंट के द्वारा टिकट बुक करने की इजाजत नहीं है।

किन शहरों में जाएगी ट्रेन?

दिल्ली से जाने वाले चिन्हित 15 ट्रेनें सिर्फ चिन्हित शहरों के लिए ही सेवा देगी। अभी भारतीय रेलवे के द्वारा नई दिल्ली से से स्पेशल ट्रेन डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडग़ांव, मुबंई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए चलेंगी। रेलवे की ओर से कोशिश की गई है कि दिल्ली से अधिकतर राज्यों की राजधानी या मुख्य शहरों को जोड़ा जा सके।

यह भी पढ़ें :   कोरोना इफेक्ट : संकट में आया सऊदी अरब 

यह भी पढ़ें :  पाकिस्तान पेट्रोल की कीमत कम कर सकता है तो भारत क्यों नहीं?  

क्या है गाइडलाइन ?

तालाबंदी और कोरोना संकट के बीच शुरू हो रही रेल सेवा के लिए कई तरह के नियमों का पालन करना होगा। जैसे किसी भी यात्री के लिए सफर के दौरान मास्क पहनना या मुंह ढंकना बेहद जरूरी होगा। रेलवे स्टेशन पर स्क्रीनिंग करवाई जाएगी, अगर किसी भी यात्री में फ्लू के कोई भी लक्षण दिखते हैं तो उसे यात्रा नहीं करने दी जाएगी।

टिकट के दाम कितने होंगे?

रेलवे के मुताबिक, 12 मई से जो ट्रेनें शुरू होंगी वो सिर्फ एसी कोच के साथ ही चलेंगी। यानी इन ट्रेन के टिकट सामान्य से कुछ महंगे होंगे या राजधानी के टिकट के बराबर का खर्च वहन करना होगा। रेलवे की ओर से ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि काफी जरूरतमंद ही सफर कर पाएं और ट्रेन में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके ।

ये ट्रेन हर स्टॉपेज पर नहीं रुकेगी, कुछ चिन्हित स्टॉपेज पर ही रुकेगी जिसकी जानकारी टिकट बुकिंग के वक्त मिलेगी। जिन 15 ट्रेनों को शुरू किया जा रहा है, वह रोजाना नहीं चलेंगी इसके बारे में शेड्यूल की जानकारी समय-समय पर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें : तालाबंदी के बीच बांग्लादेश में खोली गई मस्जिदें

यह भी पढ़ें :   जंगलों को बचाने की जिम्मेदारी किसकी?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com