जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. इटावा की अपर जिला जज कल्पना सिंह के पर्स पर किसी ने उस वक्त अपना हाथ साफ कर दिया जब वह अदालत में मुकदमों की सुनवाई कर रही थीं. पर्स में 15 हज़ार रुपये थे. अदालत में जज के पर्स से 15 हज़ार रुपये चोरी हो जाने की वारदात से पुलिस प्रशासन के होश उड़ गए. मामले की सूचना तत्काल एसएसपी जय प्रकाश सिंह को दी गई. एसएसपी ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने और चोर को पकड़ने का आदेश दिया है.
जानकारी मिली है कि जिस वक्त यह वारदात हुई उस वक्त अदालत में बड़ी संख्या में वकील और मुकदमों से सम्बन्धित लोग मौजूद थे. अपर जिला जज ने काम खत्म होने के बाद जब अपना पर्स उठाया तो वह सन्न रह गईं क्योंकि उसमें रखे 15 हज़ार रुपये गायब थे.
अदालत से जज के रुपये चोरी होने की खबर मिलते ही सिविल लाइन पुलिस कोर्ट में पहुंच गई. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. इस मामले की रिपोर्ट जज के पेशकार ने दर्ज कराई है.
यह भी पढ़ें : लापरवाह ड्राइवर को अदालत ने सुनाई 190 साल की सज़ा
यह भी पढ़ें : अदालत ने सुनाई उम्रकैद तो बलात्कार के दोषी ने जज पर फेंकी चप्पल
यह भी पढ़ें : सीबीआई ने अदालत से मांगी रिमांड बढ़ाने की इजाजत तो आनंद गिरी ने कहा ज़मानत चाहिए
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पुलकित मिश्रा न संत है न प्रधानमन्त्री का गुरू यह फ्राड है सिर्फ फ्राड