जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में थाना लिंकरोड पुलिस ने मंगलवार की देर रात मुठभेड़ के बाद 15 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया। मुठभेड़ के दौरान चली गोली से बदमाश घायल हो गया।
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि लिंकरोड पुलिस महाराजपुर चौकी से बिजनेस पैसेफिक पार्क की तरफ पंडित ऑटो मोबाइल के सामने चेकिंग कर रही थी। उसी समय स्कूटी पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति जा रहे थे, जिसे रोकने का इशारा किया गया पर वे रुकने की बजाय भागते हुए पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया।
ये भी पढ़े: पत्नी की हत्या करके रात के अंधेरे में पति हुआ फरार
ये भी पढ़े: स्कूलों में बनेगा किचन गार्डेन, बच्चों को मिलेगा पौष्टिक आहार
पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिससे बदमाश अनुज उर्फ गप्पी पुत्र योगेश निवासी ढिकौली, थाना चांदीनगर, जिला बागपत गोली से घायल हो गया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। बदमाश का एक साथी मौके से भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश जारी है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित पर थाना कोतवाली, जिला बागपत में लूट के एक मामले में 15 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित है। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक स्कूटी व एक तमंचा, 315 बोर का एक खोखा व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।