जुबिली न्यूज़ डेस्क
देशभर में कोरोना का संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है। कुछ राज्यों को कोरोना ने बुरी तरह से प्रभावित किया है। इसमें सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। यहां कई तरह की पाबंदियों के बाद भी कोरोना का विस्फोट अभी भी जारी है,जिसकी वजह से एक बार फिर महाराष्ट्र लॉकडाउन की ओर बढ़ता दिख रहा है।
बताया जा रहा है कि राज्य में कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए 15 दिनों का लॉकडाउन लगाया जा सकता है। इस बात की घोषणा सीएम उद्धव ठाकरे रविवार को कोविड-19 टास्क फोर्स के साथ होने वाली बैठक में कर सकते हैं। ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि पूर्ण लॉकडाउन को लेकर आज की बैठक में आखिरी फैसला हो सकता है। इससे पहले शनिवार को भी उद्धव ठाकरे ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी।
वरिष्ठ अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र में वीकेंड पर जो पाबंदियां लगाई गई हैं। उन्हें बढ़ाकर पूरे हफ्ते के लिए लागू किया जा सकता है। हालांकि, यह लॉकडाउन उतना सख्त नहीं होगा जितने पिछले साल था। अधिकारी ने बताया कि हम सार्वजनिक परिवहन पर कोई पाबंदी नहीं लगाने जा रहे लेकिन लोगों को बिना ठोस कारण सफर करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
इसके अलावा, लंबी दूरी की ट्रेनें या उड़ानों को भी बंद नहीं किया जाएगा। ट्रेन और बसों का संचालन जारी रहेगा. इसके पीछे मकसद यह है कि टीकाकरण, परीक्षा या किसी अन्य जरूरी काम की वजह से घरों से निकलने वालों को दिक्कत का सामना न करना पड़े ।’
इसके साथ ही टास्क फोर्स में शामिल एक्सपर्ट्स का ऐसा मानना है कि राज्य में कोरोना के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए कम से कम दो हफ्ते का लॉकडाउन लगाना जरूरी है। हालांकि पहले से ही महाराष्ट्र में शुक्रवार रात से सोमवार सुबह तक के लिए वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया है। लेकिन अब जो पाबंदियां लगेंगी वे पहले से कहीं ज्यादा सख्त होंगी।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में बीते दिन कोरोना वायरस के 55 हजार 411 नए मामले सामने आये है। चिंताजनक बात ये है कि राज्य में एक दिन के अंदर कोरोना से 309 लोगों ने दम तोड़ा है। इसके बाद अब ये संख्या बढ़कर 33 लाख 43 हजार 951 को पार कर गई है और अब तक कुल 57 हजार 638 लोग जान गंवा चुके हैं।
ये भी पढ़े : UP में डरा सकते हैं कोरोना के ये आंकड़े
ये भी पढ़े : तो इस वजह से धोनी पर लगा 12 लाख का जुर्माना
वहीं बीते दिन हुई बैठक में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने पत्रकारों से बताया कि कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन लगाना आवश्यक है। रविवार को टास्क फोर्स की बैठक होगी जिसमें लॉकडाउन लगाने पर फैसला लिया जा सकता है ।