Monday - 28 October 2024 - 1:29 PM

लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसे में 14 लोगों की मौत

न्यूज डेस्क

लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर आये दिन हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं। ये हादसे ज्यादातर कन्नौज के बाद ज्यादा होते देखे जा रहे हैं। खास बात ये है। इन हादसे को बाद भी लोग नियमो को तक पर रखें हुए हैं। ताजा मामला एक्सप्रेस वे के फिरोजाबाद क्षेत्र के पास हुआ। यहां एक स्लीपर बस बीते देर रात ट्रक से टकरा गई।

बताया जा रहा है कि इस घटना में करीब 14 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 30 से अधिक लोग घायल हो गये हैं। घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज  में  भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। इसमें कई की हालत गंभीर बनी हुई है।

सीएम ने जताया दुःख

इस घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुःख जताया है। साथ ही जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव एवं राहत कार्य सुनश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। हादसे में घायल लोगों के समुचित उपचार के प्रबंध किये जाने के भी निर्देश दिए।

मिली जानकारी के अनुसार, यात्रियों से भरी यह बस दिल्ली से बिहार जा रही थी। बस जैसे ही हाईवे भदान गांव के पास पहुंची तो ड्राइवर का अचानक संतुलन बिगड़ गया और हाईवे पर खड़े ट्रक से जा भिड़ी। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया।

नशे में था बस का ड्राईवर

वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस का ड्राइवर नशे में था वो बस काफी तेज गति से चला रहा था। बस में सवार यात्रियों ने इसकी शिकायत भी की थी। इस बारे में मौके पर पहुंचे डीएम और एसएसपी का भी कहना है कि प्रथम दृष्टया बस ड्राइवर की गलती नजर आ रही है। मरने वालों में ट्रक का ड्राईवर भी शामिल है जो ट्रक का पहिया बदल रहा था।

इस बारे में एसएसपी सचिंद्र पटेल का कहना है कि, बस में करीब 40-45 यात्री सवार थे। हादसा उस वक्त हुआ जब लखनऊ एक्सप्रेस वे पर चालक ट्रक में पंचर लगा रहा था, तभी पीछे से बस ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com