Thursday - 31 October 2024 - 4:44 PM

राहुल गांधी का दावा-BJP का हारना तय, Opposition INDIA Meeting में और क्या रहा खास ?

  • Opposition INDIA Meeting
  • विपक्षी गठबंधन की को-ऑर्डिनेशन कमेटी में एक सीएम, 1 डिप्टी सीएम, दो पूर्व सीएम, 5 राज्यसभा और 2 लोकसभा सांसदों को जगह दी गई है… इसके अलावा लेफ्ट से दो नेताओं को कमेटी में शामिल किया गया है
  • 31 अगस्त और 1 सितंबर को हुई इस बैठक में इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल अलायंस (INDIA) के चुनाव लड़ने के लिए ‘जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया’ थीम तय की गई है…

जुबिली स्पेशल डेस्क

मुंबई। मोदी को रोकने के लिए पूरा विपक्ष एकजुट होता हुआ नजर आ रहा है। मुंबई में विपक्षी गठबंधन इंडिया की दो दिवसीय बैठक खत्म हो गई है। हालांकि इस बैठक में गठबंधन के संयोजक पर कोई फैसला नहीं हो सका है।

वहीं बैठक खत्म होने के बाद राहुल गांधी दावा किया है कि इंडिया गठबंधन बीजेपी को हराने जा रही है। बैठक खत्म होने के बादकांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि इस मंच पर मौजूद पार्टी देश की 60 प्रतिशत आबादी का प्रतिनिधित्व करती हैं। ये एकजुट रहीं तो बीजेपी का हारना तय है।

 

Rahul Gandhi addresses a press conference in Mumbai. Credit: PTI Photo

 

 

अब बीजेपी का जीतना नामुमकिन है. बीजेपी और पीएम मोदी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, हमारे बीच मतभेद हैं लेकिन उन्हें कम किया जा रहा है और दूर किया जा रहा है। वहीं चीन के मुद्दे को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी।राहुल गांधी ने कहा कि मैंने लद्दाख में एक सप्ताह बिताया। मैं पैंगोंग झील के ठीक सामने गया जहां चीनी हैं। वहां के लोगों ने मुझे बताया कि चीनियों ने भारत की जमीन हड़प ली है।उन्होंने मुझे बताया कि प्रधानमंत्री इस बारे में झूठ बोल रहे हैं। लद्दाख का हर एक व्यक्ति ये बात जानता है। सरकार ने भारत के लोगों और लद्दाख के लोगों को धोखा दिया है। हमारे चरवाहों ने खुद हमें बताया कि उन्हें उन क्षेत्रों में जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है जहां वे जाते थे। लद्दाख में जो हुआ वह बेहद शर्मनाक है।

28 दलों वाले विपक्षी गठबंधन INDIA की मुंबई में हुई दो दिवसीय बैठक का समापन हो गया है. शुक्रवार को मीटिंग का दूसरा दिन था. बैठक खत्म होने के बाद गठबंधन की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जिसमें इंडिया के नेताओं ने मीटिंग में लिए अहम फैसले की जानकारी दी।

शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने कहा, जिस तरह से इंडिया की ताकत बढ़ रही है, उससे साफ है कि 2024 का चुनाव हम जीतने जा रहे हैं। इंडिया को हराना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com