न्यूज़ डेस्क
जयपुर। राजस्थान के अलवर जिले में भिवाड़ी के फूल बाग थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात अज्ञात नकाबपोश लुटेरे राष्ट्रीयकृत बैंक का ATM उखाड़ ले गये। जब जानकारी पुलिस को लगी तो उनके होश उड़ गए, हालांकि पुलिस ने हरकत में आकर जांच तुरंत शुरू कर दी लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।
थाना अध्यक्ष रविन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि अज्ञात लुटेरे थडा गांव में ओरिएंटल बैंक आफॅ कामर्स का ATM लूट ले गए। उन्होंने बताया कि एटीएम में 14 लाख रुपये थे।
ये भी पढ़े: 14 सालों में इन लोगों लटकाया गया फांसी पर
पुलिस ने ये भी बताया कि एटीएम बूथ पर कोई सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं था। एटीएम बूथ पर लगे सीसीटीवी फुटेज में तीन नकाबपोश लोग दिखाई दे रहे है, हालांकि लुटरों की संख्या कितनी थी, यह जांच के बाद पता चलेगा।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटरों की तलाश में जुटी हुई है। बैंक प्रशासन की ओर से इस संबंध में मामला दर्ज करवाया गया है। खबर लिखे जाने तक लुटेरे फरार बताये जा रहे थे।
ये भी पढ़े: जानें उस जल्लाद के बारे जो निर्भया के दोषियों को सूली पर चढ़ाएगा