न्यूज़ डेस्क
देश के दो अलग अलग राज्यों में बुधवार दो बड़े सड़क हादसे हो गए। इस सड़क हादसों में 16 मजदूरों की जान चली गई। जबकि कई मजदूर घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को जिन दो राज्यों में हादसे हुए उनमें पहला हादसा यूपी के मुजफ्फरनगर में हुआ। इस हादसे में पंजाब से बिहार के लिए पैदल जा रहे आठ मजदूरों को एक बस ने कुचल दिया। इसमें 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा हादसा मध्यप्रदेश के गुना में एक बस का ट्रक से एक्सीडेंट हो गया। इसमें आठ मजदूरों की मौत हो गई जबकि 40 घायल हो गए।
Madhya Pradesh: 8 labourers dead & around 50 injured after the truck they were travelling in, collided with a bus in Cantt PS area in Guna last night. Injured persons shifted to district hospital.All the 8 killed labourers were going to their native places in UP from Maharashtra. pic.twitter.com/OaB9SCLpjY
— ANI (@ANI) May 14, 2020
मध्य प्रदेश के गुना में हादसे का शिकार हुए सभी मजदूर महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश आ रहे थे। सभी घायलों को अस्पताल में भारती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा हैं। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
ये भी पढ़े : उद्योग जगत ने राहत पैकेज का किया स्वागत
ये भी पढ़े : UP में दो हफ्तों के लिए और बढ़ सकता है लॉकडाउन
ये भी पढ़े : PM के पैकज ऐलान के बाद क्यों वायरल हो रहा है लालू का पुराना वीडियो
यूपी में 6 की मौत
उत्तर प्रदेश स्थित मुजफ्फरनगर में बिहार निवासी मजदूर पंजाब लौट रहे थे। ये सभी पैदल थे। जिला स्थित घलौली चेकपोस्ट से आगे रोहाना टोल प्लाजा के पास उनके साथ हादसा और 6 मजूदरों की मौत हो गई।बताया गया कि मारे गए सभी मजदूर बिहार के गोपालगंज निवासी थे। फिलहाल पुलिस ने बस के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
6 migrant workers who were walking along the Muzaffarnagar-Saharanpur highway killed after a speeding bus ran over them late last night, near Ghalauli check-post. Case registered against unknown bus driver. pic.twitter.com/s81e7gpYkH
— ANI UP (@ANINewsUP) May 14, 2020
मुजफ्फनगर पुलिस के अनुसार, घटना रोहाना स्थित सहारनपुर -मुज़फ्फरनगर स्टेट हाईवे पर हुई। पंजाब से बिहार अपने घर पैदल वापस जा रहे एक दर्जन मजदूरों को बेकाबू रोडवेज बस ने कुचल दिया।
इसके अलावा बिहार के गोपालगंज में दिल्ली से कटिहार और बंगाल जा रहे दो मजदूरों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इसके बाद NH-28 पर अफरातफरी मच गयी। इस हादसे का शिकार हुए दो मजदूर दिल्ली से अपने साथियों के साथ घर वापस लौट रहे थे।
ये भी पढ़े : बीजेपी विधायक ने सीएम योगी को लिखा पत्र , कहा आपकी जानकारी गलत है
हादसे के बाद गोपालगंज जिला प्रशासन ने सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग कराकर उनका रजिस्ट्रेशन कराया गया और फिर दूसरे ट्रक से जाने की अनुमति दे दी गयी।