जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ / अयोध्या. रामनगरी अयोध्या में शुक्रवार को नवमी के मौके पर 14 कोसी परिक्रमा शुरू हो गई है. इस बार 14 कोसी परिक्रमा को लेकर राम भक्तों में ख़ासा उत्साह है क्योंकि दो साल से कोरोना महामारी की वजह से लोग परिक्रमा नहीं कर पाए थे. उत्साह की दूसरी और सबसे बड़ी वजह यह है कि इस बार परिक्रमा से पहले बहुप्रतीक्षित राम मन्दिर के निर्माण का काम भी शुरू हो चुका है.
14 कोसी परिक्रमा का शुभ मुहूर्त शुक्रवार की सुबह 10 बजकर 22 मिनट पर निकला था. मुहूर्त से काफी पहले से ही राम भक्त जमा हो गए थे. यह परिक्रमा शनिवार की सुबह तक चलेगी. इस 14 कोसी परिक्रमा के बारे में मान्यता है कि इसे करने वाले को जन्म जन्मान्तर तक इसका पुण्य मिलता रहता है.
14 कोसी परिक्रमा करना बड़ी हिम्मत की बात होती है. 14 कोस मतलब करीब 42 किलोमीटर पैदल चलना होता है. विभिन्न वेशभूषाओं में देश भर से श्रद्धालु परिक्रमा करने पहुंचे हैं. बड़ी संख्या में भक्त भगवा धारण किये हुए हैं और बड़ी संख्या में लोग राम नामी दुपट्टा गले में डाले हैं. तमाम भक सरों पर पगड़ियाँ बांधे हुए नज़र आये. कुल मिलाकर भक्तों का उत्साह देखते ही बनता है. पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं.
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : आज़ादी पद्मश्री नहीं है जो भीख में मिल जाए
यह भी पढ़ें : आशा बहनों ने रोते हुए प्रियंका गाँधी को सुनाई ज़ुल्म की दास्तान
यह भी पढ़ें : पंजाब विधानसभा में सरकार और विपक्ष में तकरार, चन्नी ने अकाली दल को कहा गद्दार
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बाहुबली को दूरबीन से तलाश करता बाहुबली