जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. भारत से दक्षिण अफ्रीका गए मालवाहक पोत पर सवार चालक दल के 14 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. भारत से दक्षिण अफ्रीका के डरबन पहुंचे इस मालवाहक पोत पर तैनात एक चीफ इंजीनियर की दिल का दौरा पड़ने से मौत भी हो गई है. डरबन पहुँचने पर चालक दल के सदस्यों की जांच की गई तो 14 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए. सभी को कोरंटाइन कर दिया गया है.
मालवाहक पोत के चालक दल के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद न तो किसी को जहाज़ से बाहर आने की इजाजत है और न ही कोई जहाज़ के भीतर प्रवेश कर सकता है. चालक दल के सम्पर्क में कौन-कौन आया है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है.
यह भी पढ़ें : प्राइवेट लैब से पॉजिटिव रिपोर्ट लेकर ड्यूटी से गायब डॉक्टरों की आयी शामत
यह भी पढ़ें : यूपी सरकार ने पिछड़े जिलों के दर्शनीय स्थलों में लगाए पर्यटन को पंख
यह भी पढ़ें : रंग ला रहा CM योगी का फॉर्मूला, टेस्ट बढ़े तो घटने लगी संक्रमितों की संख्या
यह भी पढ़ें : महामारी के इस दौर में डॉक्टरों की तरफ भी तो देखिये
जानकारी के अनुसार इस मालवाहक पोत पर करीब दो सौ कर्मचारी तैनात हैं. डरबन पहुँचने के बाद मालवाहक पोत पर लदे चावल को उतारने का काम किया जा रहा था. दक्षिण अफ्रीका ने भारत से आने वाले यात्री विमानों पर पहले ही रोक लगा रखी है.