जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. संकट के दौर से गुज़र रही सरकारी एवियेशन कम्पनी एयर इण्डिया ने अपने खर्चों की कटौती का जो रास्ता निकाला है उससे 13 हज़ार परिवारों पर गंभीर संकट आने वाला है. एयर इण्डिया एक साथ दो कड़े फैसले करने जा रही है. एक तरफ वह बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी करेगी तो दूसरी तरफ बड़ी संख्या में अपने कर्मचारियों को बगैर वेतन की लम्बी छुट्टी पर भेजेगी. यह छुट्टी छह महीने से लेकर दो साल की होगी लेकिन ज़रूरत के मुताबिक़ इसे पांच साल तक बढ़ाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें : रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ FIR के लिए तहरीर
यह भी पढ़ें : जिसकी FIR की वजह से हुआ विकास दुबे काण्ड, वो लौट आया गाँव
यह भी पढ़ें : राहुल ने इशारों-इशारों में पायलट को दिया ये संदेश
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : मैं विकास दुबे हूँ कानपुर वाला
एयर इण्डिया ने कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजने के लिए एक मूल्यांकन कमेटी बनाई है. यह कमेटी यह देखेगी कि किस कर्मचारी की कैसी परफार्मेंस है. उसकी सेहत, भूतकाल में उसकी छुट्टियों का रिकार्ड कैसा है. सारी बातों पर मंथन के बाद लिस्ट तैयार होगी. आख़री फैसला सीएमडी का होगा. एयर इण्डिया में करीब 13 हज़ार कर्मचारी हैं जिनकी मंथली सैलरी 230 करोड़ रुपये है.