जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पालीटेक्निक के हॉस्टल में हुए ब्लास्ट से 10 छात्रों समेत 13 लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं. सभी को अस्पताल में दाखिल कराया गया है जहाँ दो घायलों की हालत नाज़ुक बताई गई है.
जानकारी के अनुसार पालीटेक्निक के हॉस्टल के किचेन में रखे गैस सिलेंडर के फट जाने की वजह से यह हादसा हुआ है. इस दुर्घटना की वजह से घायल होने वालों को अलीगढ़ के हायर मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है.
बुलंदशहर में हुए इस हादसे की जांच करने पहुंची टीम यह देखकर आश्चर्यचकित रह गई कि किचेन में फटने वाला सिलेंडर सिंर्फ पांच किलो वाला था. अगर बड़ा सिलेंडर फटा होता तो और भी बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.
कालेज हॉस्टल के किचेन में गैस का छोटा सिलेंडर फटने से इतना तेज़ धमाका हुआ कि आसपास रहने वाले लोग भी सहम गए. इस धमाके से किचेन को काफी नुक्सान पहुंचा. घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया लेकिन घायलों की हालत देखते हुए उन्हें तत्काल अलीगढ़ के हायर मेडिकल सेंटर भेजे जाने की बात कही गई. सभी घायलों को अलीगढ़ में भर्ती करा दिया गया है. दो घायलों की हालत नाज़ुक बताई गई है.
यह भी पढ़ें : पेशावर में शियों के कत्लेआम के खिलाफ लखनऊ में प्रदर्शन
यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने कहा सरकार सही, राष्ट्र हित के सामने जाति या व्यक्ति हित अहम नहीं
यह भी पढ़ें : पुलिस कमिश्नर बनकर वो कर रहा है युवती को ब्लैकमेल
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बम घरों पर गिरें कि सरहद पर, रूह-ए-तामीर ज़ख़्म खाती है