Thursday - 31 October 2024 - 8:36 PM

यूपी में 12वीं का अंग्रेजी का पेपर लीक, कई जिलों में परीक्षा रद्द

जुबिली न्यूज डेस्क

उत्तर प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं। आज यानी बुधवार को 12वीं का अंग्रेजी का पेपर लीक होने की खबर है। इस बीच 24 जिलों के सभी सेंटरों पर परीक्षा रद्द करने का निर्देश जारी किया गया है।

माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने बताया कि बाकी 51 जिलों में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बोर्ड परीक्षा कराई जाएगी।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय के मुताबिक इंटरमीडिएट अंग्रेजी विषय की सीरीज 316 ईडी व 316 ईआई का पर्चा लीक हुआ है।

यह भी पढ़ें :  25 कांग्रेस विधायकों ने बढ़ायी उद्धव सरकार की मुश्किलें!

यह भी पढ़ें : एक और पार्टी ने छोड़ा साथ, अब क्या करेंगे इमरान खान

यह भी पढ़ें :  दिल्ली : सीवर में फंसे 4 लोगों ने तोड़ा दम

यह भी पढ़ें : एयरपोर्ट पर पत्रकार राना अय्यूब को विदेश जाने से रोका गया

इसके मद्देनजर उन 24 जिलों की परीक्षा निरस्त कर दी गई है जहां इस सीरीज के पेपर भेजे गए थे। निरस्त परीक्षा की तारीख बाद में घोषित की जाएगी। बाकी 51 जिलों में परीक्षा कराई जा रही है।

इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पेशल टास्क फोर्स को जांच करने के निर्देश दिए हैं।

30 मार्च यानी आज दो बजे 12वीं के अंग्रेजी के पेपर होने थे लेकिन अब ये पेपर नहीं होगा।

वहीं इस मामले को लेकर विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी ने ट्वीट कर लिखा है कि छात्रों के भविष्य से कब तक खिलवाड़ होता रहेगा। पार्टी ने इस बार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जवाब मांगा है।

इन जिलों में रद्द की गई है परीक्षा

जिन जिलों की परीक्षा निरस्त की गई है उनमें बलिया, एटा, बागपत, बदायूं, सीतापुर, कानपुर देहात, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, गोंडा, आजमगढ़, आगरा, वाराणसी, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, शामली, शाहजहांपुर, उन्नाव, जालौन, महोबा, अम्बेडकरनगर, गोरखपुर शामिल हैं।

पेपर लीक से मची अफरातफरी

12 वीं अंग्रेजी का पर्चा लीक होने के बाद जिन 24 जिलों में आज दोपहर की पाली की परीक्षा रद्द की गई है वहां छात्रों के बीच अफरातफरी मच गई। गोरखपुर सहित कुछ स्थानों पर छात्रों ने परीक्षा रद्द किए जाने के खिलाफ नारेबाजी भी की।

केंद्रों पर परीक्षा देने आए छात्र-छात्राओं को जब परीक्षा केंद्रों पर एंट्री नहीं दी गई और यह पता चला कि पेपर रद्द हो गया है तो वे निराश हो गए।

यह भी पढ़ें : योगी सरकार से SIT ने आशीष मिश्रा की जमानत को चुनौती देने को कहा

यह भी पढ़ें : तेलंगाना के सीएम ने पीएम मोदी से क्या गुहार लगाई?

यह भी पढ़ें : केजरीवाल के घर पर हमला, बैरियर और CCTV तोड़े

कल बलिया से ही लीक हुआ था संस्कृत का पर्चा

बलिया से ही मंगलवार को संस्कृत का पर्चा लीक हो गया था। हाईस्कूल संस्कृत की परीक्षा शुरू होने से पहले ही उसके पेपर और उत्तर बाजार में पहुंचने की खबर फैल गई थी।

पुलिस ने आज इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस कुछ स्कूल प्रबंधकों, शिक्षकों और अन्य संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

मंगलवार को सुबह की पाली में 10वीं के संस्कृत विषय की परीक्षा थी। परीक्षा शुरू होने से पहले ही पता चला कि प्रश्नों के उत्तर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे। यह जानकारी होते ही अफसरों में खलबली मच गई। हालांकि पहले शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इसे मानने से इनकार किया लेकिन जब बात ऊपर तक पहुंच गई तो जांच-पड़ताल शुरू की गई।

ज्वाइंट डायरेक्टर वाईके सिंह इसकी जांच करने पहुंचे और साथ ही डीएम ने भी तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच का निर्देश दिया।

इस प्रकरण में डीआईओएस ब्रजेश मिश्र की तहरीर पर बलिया के उभांव थाने में अज्ञात के खिलाफ धारा 420 आईपीसी, परीक्षा अधिनियम 1988 की धारा 5 व 10 तथा सूचना प्रद्योगिकी (संशोधन) 2008 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस की आधा दर्जन टीमों को तहकीकात के लिए लगाया गया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com