जुबिली न्यूज़ डेस्क
भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 90 हजार से अधिक नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही 1290 मरीजों की मौत हो गई है। अगर एक्टिव केस की बात करें तो इसकी संख्या 10 लाख के करीब पहुंच गई है। वहीं, कुल मामलों की संख्या 50 लाख से पार कर गई है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 90,123 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके अलावा 1290 मरीजों की इस महामारी ने जान ले ली है।
India's #COVID19 case tally crosses 50-lakh mark with a spike of 90,123 new cases & 1,290 deaths in last 24 hours.
The total case tally stands at 50,20,360 including 9,95,933 active cases, 39,42,361 cured/discharged/migrated & 82,066 deaths: Ministry of Health & Family Welfare pic.twitter.com/94CuzPAAUi
— ANI (@ANI) September 16, 2020
केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अब तक कुल मामलों की संख्या 50,20,360 हो गई है। अगर एक्टिव केस की बात करें तो यह आंकड़ा 9,95,933 है। देश में अब तक 39,42,361 ने कोरोना को मात दे दी है। ये या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं, इस महामारी ने 82,066 मरीजों की जान ले ली है।