जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. आतंकवाद की खेती ने पाकिस्तान को कहीं का नहीं छोड़ा है. पड़ोसी देशों खासकर भारत के साथ उसके व्यापारिक रिश्ते लगभग खत्म हो चुके हैं. नतीजा यह है कि खाने-पीने की चीज़ों के दाम आसमान छूने लगे हैं. दूध के दाम 120 रुपये किलो पहुँच गए हैं. चाय के होटलों पर लगने वाली भीड़ गायब हो गई है है क्योंकि एक कप चाय की कीमत 40 रुपये तक पहुँच गई है.
40 रुपये कप चाय बेचने वाले दुकानदार का हाल भी बहुत बुरा है. ऐसा नहीं है कि इतनी महंगी चाय बेचकर वह करोड़पति हुआ जा रहा है. ढाई हज़ार रुपये जब इस दुकानदार के गल्ले में आते हैं तो उसकी बचत सिर्फ 15 रुपये होती है. हालत यह है कि 40 रुपये की चाय वाली दुकान पर ढाई हज़ार रुपये की बिक्री में काफी वक्त लगता है. यही वजह है कि अब चाय की दुकानें भी बंदी की कगार पर हैं.
पाकिस्तान को शक्कर भारत से मिल जाती थी. अब दोनों देशों में बेहतर सम्बन्ध नहीं हैं इसलिए व्यापारिक रिश्ते भी टूट गए हैं. ऐसे में वहां शक्कर के दाम आसमान छू रहे हैं. गैस सिलेंडर ने भी रिकार्ड उड़ान भरी है. चाय की पत्ती 900 रुपये किलो में मिल रही है.
आसमान छूती महंगाई की वजह से जिन दुकानदारों के पास कभी फुर्सत नहीं हुआ करती थी वह अब ग्राहकों का इंतज़ार किया करते हैं. बाज़ारों से खाने-पीने के सामान गायब होने लगे हैं. बिक्री घटी है तो दुकानदारों ने भी एक सीमा के भीतर ही खरीददारी शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें : लालू के बड़े बेटे ने आखिर क्यों कहा कि ए अँधेरे देख ले मुंह तेरा काला हो गया…
यह भी पढ़ें : 89 हज़ार बदमाशों की नींद हराम करने की तैयारी में है मध्य प्रदेश
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पार्टी विथ डिफ़रेंस के क्या यह मायने गढ़ रही है बीजेपी
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : सत्ता के चरित्र को परखिये वर्ना अब मीडिया के कत्ल की तैयारी है