जुबिली न्यूज डेस्क
मेघालय और नागालैंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. कड़ी सुरक्षा के बीच लोग आज वोट डाल रहे हैं. वोटिंग कराने को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. यहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. दो मार्च को मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आएंगे.
मेघालय और नागालैंड में 59-59 सीटों पर मतदान हो रहा है. दरअसल, नागालैंड में 60 विधानसभा सीट हैं लेकिन अकुलुतो विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कजेतो किनिमी निर्विरोध चुने गए.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया ट्वीट
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा, मेघालय में आज मतदान होने जा रहा है. मैं मतदाताओं से राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चुनने की अपील करूंगा. स्वच्छ शासन यह सुनिश्चित करेगा कि सरकारी योजनाएं गरीब से गरीब व्यक्ति तक पहुंचे और उनके जीवन में समृद्धि आए. अधिक से अधिक संख्या में निकलकर मतदान करें.
सुबह 9 बजे तक 15.19 फीसदी मतदान
सुबह 9 बजे तक, तमिलनाडु में इरोड पूर्व विधानसभा उपचुनाव में 10.10फीसदी, पश्चिम बंगाल में सागरदिघी विधानसभा उपचुनाव में 13.37 फीसदी और झारखंड में रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में 15.19 फीसदी मतदान हुआ है.
मेघालय में सुबह 9 बजे तक 12.6 फीसदी मतदान
निर्वाचन आयोग ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 9 बजे तक मेघालय में 12.6 फीसदी मतदान हुआ है.
नागालैंड सुबह 9 बजे तक 14.87 फीसदी मतदान
चुनाव आयोग ने जानकारी देते हुए बताया कि नागालैंड विधानसभा चुनाव में सुबह 9 बजे तक 14.87 फीसदी हुआ मतदान.
ये भी पढ़ें-पाचवीं विद्यावती-गया प्रसाद स्मारक क्रिकेट : जेएम वारियर्स की खिताबी जीत