Tuesday - 29 October 2024 - 7:21 AM

11वीं ऑल इंडिया डीएएससीबी क्रिकेट टूर्नामेंट : देखें पहले दिन कौन जीता कौन हारा

जुबिली स्पेशल डेस्क

  •  पुरुषों में सीडीए जबलपुर, पीसीडीए (आर्मी) लखनऊ, पीसीडीए (एससी) पुणे, पीसीडीए (एएफ) दिल्ली जीते
  • महिला वर्ग में सीडीए जबलपुर और पीसीडीए (एससी) जीते

लखनऊ। शलभ श्रीवास्तव (नाबाद 92) की शानदार पारी से सीडीए जबलपुर ने 11वीं ऑल इंडिया डीएएससीबी क्रिकेट टूर्नामेंट (टी-20) में पीसीडीए (पी) प्रयागराज को 125 रन से हराते हुए अपना अभियान शुरू किया।

डिफेंस एकाउंट स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (डीएएससीबी) के तत्वावधान में आईएफए (सीसी) द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में अन्य मुकाबलों में पीसीडीए (आर्मी) लखनऊ, पीसीडीए (एससी) पुणे, पीसीडीए (एएफ) दिल्ली ने जीत दर्ज की। महिला वर्ग में सीडीए जबलपुर और पीसीडीए (एससी) को जीत मिली।

इससे पहले टूर्नामेंट का उद्घाटन सीएसडी सहारा स्टेडियम गोमतीनगर पर मुख्य अतिथि देविका रघुवंशी (अपर सीजीडीए एवं उपाध्यक्ष डीएएससीबी) ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में टीमों के बीच निष्पक्ष और प्रतिस्पर्धी खेल की आवश्यकता और उसके महत्व पर चर्चा की। मुख्य अतिथि ने प्रतिभागी टीमों मार्चपास्ट की सलामी भी ली।

आज उद्घाटन समारोह में हरिहर मिश्रा (आईडीएएस, आईएफए-सीसी) ने अपने स्वागत भाषण में उपस्थित अतिथिगणों सहित प्रतिभागी टीमों में शामिल खिलाड़ियों का आभार जताया।

उद्घाटन समारोह में पीसीडीए (सीसी) लखनऊ की दिव्या पांडे ने लयबद्ध योग, आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, बादशाह नगर के 30 छात्रों द्वारा मैश अप गीत पर नृत्य, पायनियर मांटेसरी इंटर कॉलेज, एल्डिको-I के 30 छात्रों ने “लहरा दो” गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी।इस अवसर पर मेजर जनरल जेके गेरा (एमजीएएससी, मुख्यालय सीसी), मेजर जनरल सी जयचंद्रन (सीई सीसी), मेजर जनरल गौतम महाजन (सीएसओ, मुख्यालय सीसी), प्रमोद कुमार (आईडीएएस, आईएफए-सीएसी, प्रयागराज), जयसीलन टी (आईडीएएस, सीडीए, चेन्नई), ब्रिगेडियर आशुतोष साठे, ब्रिगेडियर एम सूरज प्रकाशम (एचक्यूसीसी), डॉ. जयपाल सिंह (आईडीएएस, सेवानिवृत्त, सीनियर ज्वाइंट सीजीडीए) भी मौजूद थे।

पहले दिन सीएसडी सहारा स्टेडियम गोमतीनगर पर पूल ए में सीडीए जबलपुर 125 रन से जीता। सीडीए जबलपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 196 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज शलभ श्रीवास्तव (92 रन, 56 गेंद, 6 चौके, पांच छक्के) ने दमदार पारी खेली। जवाब में पीसीडीए (पी) प्रयागराज 9 विकेट पर 71 रन ही बना सकी।

सीएसडी सहारा स्टेडियम पर ही एक अन्य मैच में पीसीडीए (आर्मी) लखनऊ ने सीडीए चेन्नई को 41 रन से हराया। पीसीडीए आर्मी लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 3 विकेट पर 127 रन बनाए। जवाब में सीडीए चेन्नई 12.5 ओवर में 86 रन ही बना सकी।
जयपुरिया स्टेडियम पर पूल बी में पीसीडीए (एससी) पुणे ने सीडीए (आर्मी) मेरठ को 7 रन से हराया। पीसीडीए (एससी) पुणे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 8 विकेट पर 115 रन बनाए। जवाब में सीडीए (ए) मेरठ की टीम 8 विकेट पर 108 रन ही बना सकी।

जयपुरिया ग्राउंड पर ही पीसीडीए (एएफ) दिल्ली ने आईडीएएस इलेवन को 6 विकेट से हराया। आईडीएएस इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट पर 75 रन बनाए। जवाब में पीसीडीए (एएफ) दिल्ली ने मनीष कटारिया (27), अजीत सिंह (नाबाद 16) की पारियों से 12 ओवर में चार विकेट पर जीत के लिए जरुरी रन बना लिए।

टूर्नामेंट में महिला वर्ग के एनआर स्टेडियम पर मैच बारिश के चलते 10-10 ओवर के खेले गए। पहले मैच में सीडीए जबलपुर ने पीसीडीए (एएफ) नई दिल्ली को 33 रन से हराया। सीडीए जबलपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 2 विकेट पर 91 रन बनाए। जवाब में पीसीडीए (एएफ) की टीम 9.3 ओवर में 58 रन ही बना सकी।

महिला वर्ग के एक अन्य मैच में पीसीडीए (एससी) ने हेडक्वार्टर दिल्ली को 10 विकेट से पराजित किया। हेडक्वार्टर दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट पर 41 रन बनाए। जवाब में पीसीडीए (एससी) ने श्वेता नायडू (26) व पूनम (16) की नाबाद पारियों से 2.5 ओवर में बिना विकेट गंवाए 42 रन बनाकर मैच जीत लिया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com