जुबिली न्यूज डेस्क
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में पिछले 24 घंटे से हो रही भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश की वजह से शहर के कई इलाके जलमग्न हैं।
तेलंगाना के कई हिस्सों में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है। इसमें से 9 लोगों की मौत तो बदलागुड़ा के मोहम्मदिया हिल्स में दीवार गिरने से हुई है।
मूसलााधार बारिश की वजह से सड़कों पर सैलाब जैसा नजारा दिखाई दे रहा है। हालात इतने भयावह हो गए कि कई जगह पानी में फंसे लोंगों को निकालने के लिए सड़कों पर नाव को उतारना पड़ा. पानी के बीच फंसे लोगों को राज्य आपदा प्रबंधन की टीम ने रेस्क्यू किया।
यह भी पढ़ें : रिहाई के बाद महबूबा मुफ्ती का क्या ऐलान किया?
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र : सीएम और गर्वनर के बीच बढ़ी तनातनी
यह भी पढ़ें : बीजेपी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ये क्या किया !
हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार सुबह ट्वीट कर कहा, पिछले दो दिनों में यहां भारी बारिश के कारण बंदलागुड़ा के मोहम्मदिया हिल्स में एक दीवार गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि निजी बाउंड्री वॉल गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई और 2 घायल हो गए। घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान मैंने शाहाबाद में फंसे बस यात्रियों को लिफ्ट दी और अब मैं तालाबकट्टा और यसरब नगर की ओर जा रहा हूं।
वहीं, पुलिस अधिकारी ने कहा कि दो घरों की दीवार पर कुछ बड़े चट्टान गिर गए, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। वहीं, एक अन्य घटना में इब्राहिमपटनम इलाके में पुराने घर की छत गिरने से 40 साल की महिला और उसकी 15 साल की बेटी की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : ‘फाइव स्टार दलित नेता’ की छवि के सवाल पर क्या कहते थे रामविलास पासवान
यह भी पढ़ें : 51 साल में पहली बार होगा रामविलास पासवान के बिना बिहार में चुनाव
हैदराबाद में बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। सड़कों पर कहीं कारें बहने लगीं तो कहीं बाइक भी बहती दिखाई दीं। गों के घरों में पानी घुस गया है।
Telangana: Various parts of Hyderabad face waterlogging and flooding due to heavy rainfall. Visuals from Purana pul. pic.twitter.com/o0t8dCeO4L
— ANI (@ANI) October 14, 2020
&
#WATCH Telangana: Heavy rainfall in Hyderabad triggers waterlogging and flooding in different parts of the city. pic.twitter.com/Mf81A6UAum
— ANI (@ANI) October 14, 2020
nbsp;
मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश का एलर्ट जारी किया है। मुख्यमंत्री ने सभी जिला प्रशासन को राज्य में भारी बारिश की वजह से अलर्ट रहने को कहा है। जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 20 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। हैदराबाद-विजयवाड़ा हाईवे पर बाढ़ का पानी आ गया है। झील में बाढ़ की वजह से हालात बेकाबू हो गए हैं।
यह भी पढ़ें : कोरोना वैक्सीन को लेकर कब मिलेगी अच्छी खबर?
यह भी पढ़ें : बहुत समय बाद एक साथ आए फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज
बारिश की वजह से उस्मानिया यूनिवर्सिटी और जवाहर लाल नेहरू टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने आज और कल होने वाली परीक्षाओं को टाल दिया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि अब अगली डेट पर परीक्षा होगी। इसके अलावा आंध्र प्रदेश में मंगलवार को भारी बारिश हुई। राज्य के विशाखापट्टनम जिले में भारी वर्षा के कारण 40 गांव के करीब 350 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
हैदराबाद के आसपास के इलाके, अट्टापुर मेन रोड, मुशीराबाद, टोली चौकी क्षेत्र और दम्मीगुडा समेत कई इलाके पानी में पूरी तरह से डूब गए हैं। सड़कों पर कमर तक पानी है, जिसकी वजह से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। फिलहाल, राज्य की आपदा राहत फोर्स और फायर सर्विस टीम बचाव कार्य में लगी हुई है और टोली चौकी इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों को बाहर निकाला।