न्यूज़ डेस्क
कोरोना वायरस का कहर महाराष्ट्र में थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। महाराष्ट्र के धारावी में 11 और नए मरीजों में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर तीन हजार के पार पहुंच गई है। इसके साथ ही देश में मरीजों की कुल संख्या 12 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं, मरने वालों का आंकड़ा 414 है।
एशिया की सबसे बड़े स्लम धारावी में कोरोना के 11 नए मामले सामने आए हैं। अब तक यहां 60 मरीजों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 8 लोगों की मौत हो चुकी है।
3081 कंफर्म केस
महाराष्ट्र में गुरूवार को कोरोना मरीजों के 165 नए मामलें सामने आये हैं। इन मामलों के साथ ही संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3 हजार को पार कर गया है। इन मामलों में अकेले 107 केस मुंबई से आए हैं।अब तक महाराष्ट्र में कोरोना के 3081 कंफर्म केस सामने आ चुके हैं।जबकि मरने वालों का आंकड़ा 200 के करीब पहुंच गया है।
कर्नाटक में 34 नए केस
वहीं पिछले 12 घंटे के अंदर कर्नाटक में 34 नए मामलें सामने आये हैं। अब तक प्रदेश में 313 लोगों के अंदर संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। जबकि 13 लोगों की मौत हो चुकी है, इसके अलावा 82 लोग सही हो चुके हैं।
पिछले 12 घंटे में मध्य प्रदेश 152 मामलें
इसके अलावा मध्य प्रदेश और गुजरात में भी कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। एमपी के इंदौर में पिछले 12 घंटे के अंदर 152 नए मामले सामने आए हैं। इससे कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 696 हो गई है जबकि 39 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, गुजरात में आज 105 नए मामले सामने आए हैं। अब तक 870 केस की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें 36 लोगों की मौत हो चुकी है।