गोरखपुर: लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित, मंडल क्रिकेट संघ से संबद्ध और उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त दसवीं ऑल इंडिया ट्वेंटी-ट्वेंटी प्राइज़ मनी लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन आज रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर किया गया, जिसमें लखनऊ और इंदौर ने अपने-अपने मैच जीतकर दो-दो अंक अर्जित किए।
पूल-ए के अंतर्गत पहले मैच में लखनऊ की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 128 रन बनाए। हरियाणा की ओर से अभिषेक बत्रा ने 30 रन और गोविंद ने 22 रन बनाए। लखनऊ की ओर से हसन अख्तर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 5 रन देकर 4 विकेट लिए। इनके अलावा, विपराज ने 2 विकेट तथा रोहित, आदित्य और अभय दूबे ने क्रमशः 1-1 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने 19.1 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। लखनऊ की ओर से कार्तिकेय ने नाबाद 39 रन, अभय दूबे ने नाबाद 22 रन तथा रिजुल पटेल ने 30 रन बनाए। हरियाणा की ओर से योगेश ने 2 विकेट तथा अभिषेक और अजय ने 1-1 विकेट लिया।
इस मैच में लखनऊ टीम के हसन अख्तर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुख्य कारखाना प्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर श्री डी. के. खरे द्वारा प्रदान किया गया।
दूसरा मैच
आज का दूसरा मैच डीएएससीबी दिल्ली और इंदौर के बीच खेला गया। डीएएससीबी ने टॉस जीतकर निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 132 रन बनाए। डीएएससीबी की ओर से शलभ श्रीवास्तव ने 36 रन, शशांक मल्होत्रा ने 29 रन तथा नमन शर्मा ने 20 रन बनाए। इंदौर की ओर से विवेक सिंह, सूरज राय और नवनीत ने 2-2 विकेट तथा मार्कंडेय ने 1 विकेट लिया।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंदौर की टीम ने कांटे के मुकाबले में निर्धारित लक्ष्य को 19.3 ओवर में 5 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। इंदौर की ओर से निखिल राव ने 51 रन, विवेक सिंह ने 28 रन और हनन रिज़वान ने 24 रन बनाए।
डीएएससीबी दिल्ली की ओर से सार्थक, विकल्प, चरणजीत और आरिश आलम ने 1-1 विकेट लिया।
इस मैच में इंदौर के निखिल राव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार उप मुख्य चीफ इंजीनियर, पूर्वोत्तर रेलवे, रविंद्र मेहरा द्वारा प्रदान किया गया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह:
इससे पूर्व, प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आदरणीय श्री शिव प्रताप शुक्ला जी मुख्य अतिथि के रूप में तथा केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान एवं पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष डॉ. राजेश यादव ने मुख्य अतिथि का स्वागत बुके प्रदान कर किया, जबकि सचिव डॉ. त्रिलोक रंजन ने उन्हें बैज लगाकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता का उद्घाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने और लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी के अनावरण के साथ किया।
अतिथियों को स्मृति चिन्ह उपाध्यक्ष संतोष त्रिपाठी, मनीष सिंह और सचिव डॉ. मुदित गुप्ता ने भेंट किए।
अपने उद्घाटन संबोधन में मुख्य अतिथि ने लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी की सराहना करते हुए प्रतियोगिता के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के संरक्षक डॉ. हर्ष कुमार सिन्हा ने स्वागत भाषण दिया, जबकि डॉ. त्रिलोक रंजन ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों और खिलाड़ियों में लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के संरक्षक डॉ. हर्ष सिन्हा, खेल निदेशक प्रेम माया, डॉ. भरत श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव डॉ. मुदित गुप्ता, उपाध्यक्ष संतोष त्रिपाठी, मनीष सिंह, अभिषेक यादव, डब्बू शुक्ल, अनूप श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, शादाब, जवाहर, अरविंद यादव, अरविंद मिश्रा, अश्विनी, वावला, अजय दूबे, अनस, शफीक अहमद सिद्दीकी, डॉ. मनव्वर, विनोद पाठक, गणेश श्रीवास्तव, अस्मित, संजय, अरविंद कुमार, संजय नायक, हसन नदीम, रविंद्र चौहान, राजेंद्र प्रसाद, के. के. बघेल, विजय मिश्रा, पंकज मिश्रा, प्रेम, अमित सिंह, कमलेश, सर्वेश श्रीवास्तव, अजय मल्ल, राजेश कुमार मिश्र, डॉ. इब्राहिम सहित अन्य खिलाड़ी और पदाधिकारी शामिल थे।
कल के मैच:
पहला मैच: डीएएससीबी बनाम लखनऊ (रेलवे क्रिकेट ग्राउंड, प्रातः 9:00 बजे से)
दूसरा मैच: इंदौर (मध्यप्रदेश) बनाम हरियाणा (रेलवे क्रिकेट ग्राउंड, दोपहर 12:00 बजे से)