जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक 100 रुपये के एक अरब नोट छापने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए उसे सरकार की तरफ से मंजूरी भी मिल गई है. यह नये नोट भी गांधी सीरीज के ही होंगे. नोटबंदी के बाद जारी हुई नये नोटों की सीरीज में जैसा 100 रुपये का नया नोट बाज़ार में आया था, यह नया नोट भी बिलकुल वैसा ही दिखेगा लेकिन यह नोट इस नोट से ज्यादा कीमती और ख़ास होगा.
100 रुपये का यह नया नोट बाज़ार में आएगा तो पुराने नोट धीरे-धीरे बाज़ार से हटा लिए जाएंगे. 100 रुपये का नया नोट भी हूबहू ऐसा ही होगा तो फिर एक अरब नये नोट क्यों छापे जा रहे हैं, क्यों इनसे बाज़ार में मौजूद नोट रिप्लेस करने की तैयारी चल रही है. इन सवालों का जवाब भी आपको खुश कर देने वाला होगा.
जानकारी मिली है कि 100 रुपये का आने वाला नोट दिखने में तो पहले जैसे नोट जैसा ही दिखेगा लेकिन इसकी खासियत यह होगी कि यह न फटेगा, न पानी में गलेगा और न ही कटेगा. आम नोट की उम्र ढाई से तीन साल ही होती है लेकिन इस नोट की उम्र कम से कम सात साल होगी.
यह भी पढ़ें : धन्नीपुर मस्जिद ने निर्माण की दिशा में बढ़ाया एक और कदम
यह भी पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक 30 जून तक बढ़ी
यह भी पढ़ें : टेस्ट ट्रेस और ट्रीट फार्मूले से यूपी को कोरोना मुक्त करेगी योगी सरकार
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : नदियों में लाशें नहीं हमारी गैरत बही है
भारतीय रिजर्व बैंक 100 रुपये का जो नया नोट जारी करने जा रहा है वह वार्निश कोटेड होगा. वार्निश से यह नोट ज्यादा ड्यूरेबल हो जायेगा. रिजर्व बैंक इस नोट के ज़रिये ट्रायल करने जा रहा है. ट्रायल कामयाब रहा तो आने वाले समय में सभी नोट वार्निश कोटेड ही होंगे.