जुबिली न्यूज डेस्क
शादी के बाद कपल्स हनीमून के लिए कही ना कही घूमने जरूर जाते है। कपल्स अक्सर ऐसी जगह पर जाना पसंद करते है। जहां उनकी ऐसी यादे बने जिसे वो जिंदगीभर भूला ना सके। आज हम आपको दुनिया की ऐसी 10 रोमांटिक जगहों के बारें में बताने जा रहे हैं, जहां जाने के बाद आप जिंदगीभर अपनी यादों को भुला नहीं सकेंगे। तो आईए जानते है इन दस रोमांटिक जगहो के बारें में….
दुनिया की 10 सबसे रोमांटिक जगहें
मालदीव:
मालदीव कपल्स के लिए बेस्ट प्लेस है. यही वजह है यहां कई जोड़े हनीमून मनाने आते हैं. नीला समुंदर और खूबसूरत बीच यहां की खासियत है.
वेरोना:
इटली का वेरोना शहर भले ही इतना फेमस नहीं है, लेकिन जाने-माने लेखक शेक्सपियर के दो मशहूर नाटक (रोमियो और जूलियट और द टू जेंटलमेन ऑफ वेरोना) यहां से ही संबंधित हैं. जी हां, आज भी ये जगह कपल्स को आकर्षित करती हैं. यहां का जूलियट हाउस, रोमन एम्फीथिएटर, पलाज्जो बारबेरी और यहां की गलियां आपको दोबारा आने के लिए मजबूर कर देंगी
पेरिस:
फ्रांस का शहर पेरिस खूबसूरती के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है. यहां आर्क द ट्रिम्फ और द एफिल टावर बेहद खूबसूरत और जानी मानी जगहों में से एक हैं. इसके अलावा यहां के लग्जमबर्ग गार्डन और जार्दिन द लग्जमबर्ग भी अपनी खूबसूरती के लिए जाने जाते हैं. इसे फैशन का शहर भी कहा जाता है.
वैंकूवर:
कनाडा का शहर वैंकूवर भी अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में जाना जाता है. नेचर से घिरे इस शहर में एक तरफ जहां सुकून है वहीं इसे उत्तर का हॉलीवुड भी कहा जाता है. यहां की खूबसूरती वाकई कमाल की है. आप यहां की खूबसूरती में खो जाएंगे.
अल्हाम्ब्रा:
स्पेन का शहर अल्हाम्ब्रा दुनियाभर के कपल्स का फेवरेट डेस्टिेनशन माना जाता है. इस शहर में आप एक तरफ प्रकृति के बेहद करीब खुद को पाएंगे, वहीं बार्सिलोना और मैड्रिड से ट्रेन लेकर पूरे रास्ते में खूबसूरत वादियों का भी आनंद ले सकेंगे.
लेबनान:
मिडिल-ईस्ट का एक छोटा पर्वतीय देश है लेबनान, जिसे दुनिया के सबसे रोमांटिक देशों में से एक माना जाता है. यहां के लोग और यहां का खाना-पीना दुनियाभर में फेमस है. इन जगहों पर एक बार जरूर जाएं.
वाटसन डेज:
ऑस्ट्रेलिया का वाटसन डेज द्वीप बहुत ही अच्छा हनीमून डेस्टिनेशन कहा जाता है. यहां आप समुंदर, बीच को खूब एंजॉय कर सकते हैं. यहां से लींडमेन द्वीप भी देख सकते हैं जो वाकई काफी खूबसूरत है.
लंदन:
ब्रिटेन के शहर लंदन में घूमने के लिए एक दो नहीं, कई सारी जगहें हैं. यहां का बकिंघम पैलेस, विक्टोरिया म्यूजियम, नैशनल गैलरी ये सारी जगहें आप देखते रह जाएंगे. यहां की खूबसूरत सड़कें और पार्क ही आपको रोमांचित कर देंगे.
सेंटोरिनी द्वीप:
ग्रीस स्थित सेंटोरिनी द्वीप दुनिया के सबसे रोमांटिक और खूबसूरत जगहों में से एक मानी जाती है. यह जगह दिन में तो खूबसूरत लगती ही है, यहां की नाइटलाइफ़ भी बहुत मशहूर है.
सैन फ्रांसिस्को:
कैलिफोर्निया का शहर सैन फ्रांसिस्को भी बेहद खूबसूरत है. यहां आप ऑगस्ट रोडिन की खूबसूरत कलाकृतियों को देख सकते हैं. यह शहर काफी एडवांस और महंगा भी है.
ये भी पढ़ें-51वीं राष्ट्रीय सीनियर पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप 07 सितंबर से
ये भी पढ़ें-अखिरकार भाई ने बताया दाऊद का पता, कहा- चलाता है ड्रग का कारोबार