जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हाल में ही आईपीएल बीच में ही छोड़ने का बड़ा कदम उठाया है। दरअसल उनके परिवार के 10 सदस्य पिछले सप्ताह कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
इस वजह से अपने परिवार की मदद के लिए रविचंद्रन अश्विन आईपीएल बीच में ही छोड़ने का फैसला किया था। भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की पत्नी प्रीति नारायणन ने इस बात का खुलासा किया है कि उनके परिवार के 10 सदस्य पिछले सप्ताह कोरोना पॉजिटिव पाए गए। अश्विन की पत्नी प्रीति नारायणन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘एक ही सप्ताह में परिवार के छह बड़े और चार बच्चे पॉजिटिव हो गए. अलग-अलग अस्पतालों में सभी भर्ती थे. पूरे सप्ताह यह बुरा सपना जारी रहा। तीन में से एक अभिभावक घर लौट आए हैं।
उन्होंने कहा, ‘टीका लगवा लीजिए. अपनी और अपने परिवार की इस महामारी से सुरक्षा कीजिए। प्रीति ने कहा, ‘मानसिक रूप से स्वस्थ होने की बजाय शारीरिक रूप से स्वस्थ होना आसान है।
पांचवें से आठवां दिन सबसे खराब समय था। हर कोई मदद की पेशकश कर रहा था, लेकिन कोई आपके पास नहीं था. यह बीमारी आपको बिल्कुल अकेला कर देती है।