जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में बेखौफ बदमाशों ने एक कलेक्शन एजेंट से दिनदहाड़े 10 लाख रुपये लूट लिये। आनन-फानन में पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम को लगाया है।
मूल रूप से हापुड़ निवासी अजीत सिंह वर्तमान समय में कंकरखेड़ा के नटेशपुरम में रह रहा है। अजीत रेडियन कैश कलेक्शन कंपनी में कलेक्शन एजेंट का काम करता है। यह कंपनी बड़ी- बड़ी फर्म से कैश इकट्ठा करके उनके बैंक एकाउंट में जमा कराने का काम करती है।
अजीत के मुताबिक सोमवार की दोपहर वह लगभग 10 लाख रुपए इकट्ठा करके मोदीपुरम स्थित बैंक में जमा कराने जा रहा था। इसी दौरान लालकुर्ती थाना क्षेत्र स्थित सोफीपुर के निकट पीछे से बाइक से आए 3 बदमाशों ने टक्कर मारकर उसकी बाइक गिरा दी और बदमाशों ने उसकी बाइक पर लटका कैश से भरा बैग लूट लिया।
हिम्मत दिखाते हुए अजीत बदमाशों से भिड़ गया, लेकिन बदमाश फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। अजीत ने पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी। आनन-फानन में आईजी आलोक सिंह, एसएसपी अजय साहनी सहित कई थानों की फोर्स भी मौके पर पहुंच गई।
आईजी ने काफी देर तक अजीत से घटना के विषय में पूछताछ की। अजीत ने बताया कि बैग में लगभग 10 लाख की रकम थी। वर्ष 2016 में भी उसके साथ लूट की घटना हुई थी। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बदमाशों की बाइक भी फिसल गई।
बाइक रुकते ही 1 बदमाश ने अजीत पर फायरिंग की और उसका बैग छीनकर फरार हो गए अजीत ने फौरन कंट्रोल रूम को इसकी सूचना। इस वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
पुलिस अफसर घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। इसी बीच कंपनी के एरिया मैनेजर सत्यवीर सिंह भी आ गए। पुलिस ने पीड़ित अजीत को साथ लेकर कांबिंग अभियान शुरू कराया। करीब 1 घंटे तक पुलिस अजीत को लेकर दौड़ती रही, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसी बीच पहले एसएसपी अजय साहनी और उसके बाद आईजी आलोक कुमार मौके पर पहुंच गए।
दोनों अफसरों ने अजीत से बात कर घटना की जानकारी ली। आईजी आलोक सिंह का कहना है कि इस मामले में पुलिस की चार टीमों का गठन करते हुए उन्हें घटना के तत्काल खुलासे के निर्देश दिए गए हैं।