जुबिली न्यूज डेस्क
छत्तीसगढ़ से प्रयागराज के कुंभ में शामिल होने जा रहे 10 श्रद्धालुओं की सड़क दुर्घटना में दुखद मौत हो गई है, जबकि 19 लोग घायल हुए हैं। सभी मृतक छत्तीसगढ़ के कोरबा और जांजगीर चांपा जिले के निवासी थे।
छत्तीसगढ़ पुलिस के अनुसार, कोरबा से 10 श्रद्धालु एक बोलेरो में सवार होकर प्रयागराज जा रहे थे। देर रात मिर्जापुर-प्रयागराज हाईवे पर मनु का पूरा गांव के पास उनकी बोलेरो एक बस से टकरा गई। पुलिस के मुताबिक, टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा पूरी तरह से पिचक गया, जिससे बोलेरो में सवार सभी 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, बस में सवार 19 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से सभी को रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये लोग मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के निवासी थे और कुंभ स्नान के बाद वाराणसी जा रहे थे।
ये भी पढ़ें-PAK में क्यों लग रहे हैं विराट जिंदाबाद के नारे ? देखें-वीडियो
इस दुर्घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है। राष्ट्रपति ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है और उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शोक व्यक्त करते हुए प्रशासन को घायलों का इलाज तुरंत शुरू करने के निर्देश दिए हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।