Tuesday - 29 October 2024 - 1:19 PM

VIDEO: ‘काश!महाजंगलराज के महाराजा इसपर कुछ बोलते?’

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क

एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना में लॉ एंड ऑर्डर पर बैठक कर रहे थे और दूसरी तरफ अपराधियों ने दरभंगा में कोहराम मचा दिया। ये बेहद ही बड़ी खबर दरभंगा से है जहां अपराधियों ने जूलरी कारोबारी की दुकान में 10 करोड़ की डकैती को अंजाम दिया है। ये वारदात दिनदहाड़े बुधवार की सुबह 10 बजे हुई है। इस दौरान अपराधियों ने बेखौफ होकर 20 से 25 राउंड फायरिंग तक की है।

वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस महानिरीक्षक अजिताभ कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बाबुराम और नगर पुलिस अधीक्षक अशोक प्रसाद ने घटनास्थल पहुंचकर लूट के बारे में जानकारी हासिल की।

बाबुराम ने बताया कि लूट में पांच अपराधी शामिल थे। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से उनकी पहचान करने और उनका पता लगाने की कोशिश की जा रही है। घटना स्थल से पुलिस ने अपराधियों द्वारा हवा में चलाई गई गोली के पांच खोखे बरामद किए हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि लूटे गए सोने और अन्य आभूषणों का मूल्यांकन किया जा रहा है, अनुमान है कि उसकी कीमत पांच करोड़ रुपए से अधिक हो सकती है।

सूत्रों ने बताया कि पांच हथियारबंद अपराधियों ने दुकान के मालिक पवन लाट और उनके छोटे भाई सुनील लाट को बंदूक का डर दिखाकर दुकान से लूट की। उन्होंने कहा कि लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने रिवॉल्वर की बट से सुनील लाट को घायल कर दिया। आभूषण के थोक कारोबार से जुड़े पवन लाट ने कहा कि लूटे गए आभूषणों की कीमत आंकी जा रही है। लाट परिवार की दरभंगा में कई थोक और खुदरा आभूषण की दुकानें हैं।

दिनदहाड़े लूट की घटना सामने आने के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने नीतीश सरकार में इस इ लूट को महाजंगलराज का महाडरावना नजारा बताता।

तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा कि दरभंगा में सत्ता संरक्षित हथियारबंद अपराधी दिनदहाड़े भरे बाज़ार में कई राउंड फायरिंग कर 10 करोड़ का सोना लूट ले गए। चंद कदम दूर ही SP ऑफिस और BJP MLA का आवास है। जवाब कौन देगा 30 साल पहले के CM या वर्तमान CM? काश!महाजंगलराज के महाराजा इसपर कुछ बोलते? (एजेंसी इनपुट)

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com