न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कानपुर में पेट्रोल पंप पर उस समय हंगामा हो गया जब 10 रुपये के विवाद में पेट्रोल पंप कर्मियों ने एक ग्राहक की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट में ग्राहक मामूली रूप से घायल हो गया। फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर 3 कर्मचारियों को मारपीट करने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक बर्रा थाना क्षेत्र में बने पेट्रोल पम्प पर एक मोटरसाइकिल सवार पेट्रोल भरवाने पहुंचा था। पेट्रोल भरवाने के बाद जब उसने पैसे दिए तो उसमें 10 रूपये का एक नोट फटा हुआ था। पेट्रोल पम्प के कर्मचारी ने उससे नोट बदलने को कहा तो युवक ने असमर्थता जाहिर की जिस पर विवाद हो गया।
इसी दौरान पेट्रोल पम्प कर्मचारी ने अपने साथियो को बुलाकर उसकी जमकर पिटाई कर डाली। मारपीट की पूरी घटना पेट्रोल पम्प पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। युवक की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट करने वाले तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।
एसएसपी का कहना है कि फटा हुआ 10 रुपये के नोट को लेकर मारपीट हुई है जिसमें 3 लोगो को गिरफ्तार किया गया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।