जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से महिला प्रीमियर लीग 2025 का आगाज 14 फरवरी से आयोजित किया जायेगा। बीसीसीआई से इसका ऐलान गुरुवार की शाम को किया है।
बीसीसीआई के अनुसार टूर्नामेंट का आगाज 14 फरवरी से होगा जबकि खिताबी मुकाबला 15 मार्च को खेला जाएगा।
वहीं टूर्नामेंट को लेकर बीसीसीआई ने बताया है कि टूर्नामेंट कुल चार शहरों में खेला जाएगा। महिला प्रीमियर लीग 2025 में पांच टीमों के बीच कुल 22 मैच होंगे। टूर्नामेंट के लिए चार शहर वडोदरा, मुंबई, लखनऊ और बेंगलुरु होंगे।
इसके साथ ही यूपी की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर एक बार फिर पुरुष आईपीएल के साथ-साथ महिला आईपीएल की धूम देखने को मिलेगी।
https://twitter.com/wplt20/status/1879902932411543700
तीन मार्च को लखनऊ में पहला मुकाबला यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच में होगा जबकि छह मार्च को यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच टक्कर होगी। इसके अगले दिन यानी सात मार्च को गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा जबकि अंतिम मैच आठ मार्च को यूपी वॉरियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा।
ये पहला मौका होगा जब आईपीएल के कुल 11 मुकाबलों का आयोजन लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर किया जायेगा। बता दें कि आईपीएल के पुरुष मुकाबले के सात मुकाबले भी आयोजित किये जायेगा।
इस बार टूर्नामेंट का पहला मैच गत विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा, ये मुकाबला वडोदरा में खेला जायेगा। इसके अलावा खिताबी मुकाबला के आयोजन मुंबई में होगा।
टूर्नामेंट के लिए चार शहर वडोदरा, मुंबई, लखनऊ और बेंगलुरु चयन किया गया है। बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि नए बने बड़ौदा के वीसीए स्टेडियम में टूर्नामेंट के शुरुआती 6 मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद टूर्नामेंट बेंगलुरु में शिफ्ट होगा, जहां कुल 8 मैच खेले जाएंगे. इसके बाद लखनऊ के टूर्नामेंट की धूम होगी, जहां 4 मैच होंगे. फिर अंतिम पड़ाव में टूर्नामेंट मुंबई पहुंचेगा।
मुंबई में नॉकआउट (एलिमिनेटर और फाइनल) सहित चार मैच होंगे। बेंगलुरु में पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। इसके बाद लखनऊ में पहला मुकाबला यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच में होगा। वहीं मुंबई के आखिरी चरण का पहला मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा। गौरतलब हो कि बेंगलुरु में टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा 8 मैच होंगे. टूर्नामेंट के सभी मुकाबले सिंगल हेडर होंगे यानी एक दिन में एक ही मैच खेला जाएगा।