जुबिली न्यूज डेस्क
इंडिया टीम के खिलाडिय़ों के खाने में हलाल मीट कथित तौर पर अनिवार्य करने को लेकर विवाद छिड़ गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, खिलाडिय़ों को बीफ खाने की अनुमति नहीं दी गई है। साथ ही यह कहा गया है कि अगर किसी को मीट खाना है तो वे केवल हलाल मीट ही खा सकते हैं। मेन्यू से पोर्क और बीफ बाहर रखे गए हैं।
वहीं इस पूरे विवाद पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल का बयान आया है। उन्होंने कहा कि खिलाडयि़ों के खाने पर किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं है और खिलाड़ी जो कुछ भी खाना चाहते हैं उसे चुनने के लिए स्वतंत्र हैं।
यह भी पढ़ें : अब मनीष तिवारी की किताब पर मचा बवाल, BJP हुई आक्रामक
यह भी पढ़ें : बॉलीवुड के स्टारडम सिस्टम पर सलमान खान ने क्या कहा?
‘इंडिया टुडे’ से बात करते हुए अरूण धूमल ने कहा, ”खिलाडिय़ों से खाने को लेकर कभी चर्चा नहीं हुई है और इस तरह के डाइट प्लान के बारे में कभी नहीं सुना। मुझे नहीं पता कि यह फैसला कब लिया गया। जहां तक मेरी जानकारी है, हमने कभी भी डाइट प्लान से संबंधित कोई गाइडलाइन जारी नहीं की।
उन्होंने कहा कि जहां तक खान-पान की बात है तो यह खिलाडिय़ों की व्यक्तिगत पसंद है, इसमें बीसीसीआई की कोई भूमिका नहीं है।”
धूमिल ने कहा कि ‘हलाल’ मीट वाली बात किसी खिलाड़ी के फीडबैक के आधार पर सामने निकलकर आई होगी। उदाहरण के लिए, मान लीजिए कोई खिलाड़ी कहता है कि वह बीफ नहीं खाता है और ऐसे में विदेशी टीम आती है तो खाने को मिक्स नहीं करना चाहिए।”
यह भी पढ़ें : रामायण-महाभारत का जिक्र कर CJI ने ‘सरकार’ को दी ये नसीहत
यह भी पढ़ें : किसानों को भड़काने के सवाल पर नाराज हुए सत्यपाल मलिक ने क्या कहा?
मालूम हो इस विवाद के पैदा होने के बाद बीजेपी प्रवक्ता और एडवोकेट गौरव गोयल ने बीसीसीआई से इस सिफारिश को तुरंत वापस लेने की मांग की थी।
अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो जारी करते हुए गोयल ने कहा था, ”खिलाड़ी कुछ भी खाना चाहते हैं वह खाएं, यह उनकी मर्जी है लेकिन बीसीसीआई को यह अधिकार किसने दिया है वह ‘हलाल’ मांस की सिफारिश करे। यह फैसला सही नहीं है। इसे तुरंत वापस लिया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें : रामायण-महाभारत का जिक्र कर CJI ने ‘सरकार’ को दी ये नसीहत
यह भी पढ़ें : किसानों को भड़काने के सवाल पर नाराज हुए सत्यपाल मलिक ने क्या कहा?