पॉलिटिकल डेस्क। दिल्ली के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच कई मामलों को लेकर 36 का आंकड़ा चलता रहता है। अब एक बार फिर केजरीवाल और पीएम आमने-सामने हैं। वजह है दिल्ली पुलिस द्वारा कॉल सेंटर के खिलाफ कि गई कार्रवाई। बुधवार को सीएम केजरीवाल ने कई सारे ट्वीट करके पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाए हैं।
यह भी पढ़े: कांग्रेस ने फेंका नया पासा, भीम आर्मी से बढ़ी नजदीकियां !
उन्होंने सबसे पहला ट्वीट आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, अमित शाह पूरी गुंडागर्दी पर उतरा हुआ है। अमित शाह के इशारे पर दिल्ली पुलिस हमारे कॉल सेंटर बंद करने की धमकी दे रही है। लाखों ज़िंदा लोगों के वोट काट दिए गए। हमने उन लोगों के वोट बनवाये। इसमें कौन सा गुनाह है। और पकड़ना है तो हमें पकड़ो, कॉल सेंटर को धमकी क्यों दे रहे हो?
अमित शाह पूरी गुंडागर्दी पर उतरा हुआ है। अमित शाह के इशारे पर दिल्ली पुलिस हमारे कॉल सेंटर बंद करने की धमकी दे रही है। लाखों ज़िंदा लोगों के वोट काट दिए गए। हमने उन लोगों के वोट बनवाये। इसमें कौन सा गुनाह है। और पकड़ना है तो हमें पकड़ो, कॉल सेंटर को धमकी क्यों दे रहे हो? https://t.co/gua6xeIUWZ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 13, 2019
इसके बाद केजरीवाल ने एक और ट्वीट करते हुए पीएम मोदी के वोट करने की अपील को झूठा बताते हुए लिखा, प्रधान मंत्री जी, आपकी ये अपील झूठी है। आपके लोग लाखों लोगों के वोट कटवा कर उन्हें वोट करने से रोक रहे हैं। हमने उन लोगों के वोट बनवाए तो आपका अमित शाह हमारे कॉल सेंटर बंद करने की धमकी दे रहा है। अपने अमित शाह और अपनी दिल्ली पुलिस को रोकिए। और या फिर ये झूठी अपील बंद कीजिए
प्रधान मंत्री जी, आपकी ये अपील झूठी है। आपके लोग लाखों लोगों के वोट कटवा कर उन्हें वोट करने से रोक रहे हैं। हमने उन लोगों के वोट बनवाए तो आपका अमित शाह हमारे कॉल सेंटर बंद करने की धमकी दे रहा है। अपने अमित शाह और अपनी दिल्ली पुलिस को रोकिए। और या फिर ये झूठी अपील बंद कीजिए https://t.co/ytHvXYtBuy
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 13, 2019
केजरीवाल ने तीसरे ट्वीट में अपनी पार्टी के विधायकों और साथियों से थाने पहुंचने की अपील की
सभी MLA और सभी साथी थाने पहुँचो। https://t.co/gua6xeIUWZ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 13, 2019
वहीं उन्होंने अपने चौथे ट्वीट में एकबार फिर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को निशाना बनाया और पूछा कि, अमित शाह, ऐसे चुनाव लड़ोगे?
आज सुबह हमारे दो कॉल सेंटर पर अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कीं रेड कराई। अब सारे काल सेंटर के मालिकों को थाने बुलाकर धमकाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि आम आदमी पार्टी का काम बंद कर दो।अमित शाह, ऐसे चुनाव लड़ोगे? कॉल सेंटर वालों को क्यों तंग कर रहे हो? हिम्मत है तो हमें गिरफ़्तार करो https://t.co/gua6xeIUWZ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 13, 2019
क्या है मामला
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने कुछ कॉल सेंटर को हायर किया है, जिनके मालिकों को दिल्ली पुलिस द्वारा थानों में पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
Call centres hired by @AamAadmiParty are being harassed and intimidated by @DelhiPolice; they are being called every day to the Crime Branch for questioning. They are now being taken for questioning to Police Headquarters (5/n)
— Atishi (@AtishiAAP) March 12, 2019
आप नेताओं का आरोप है कि दिल्ली पुलिस द्वारा बीजेपी के इशारे पर कॉल सेंटर मालिकों को धमकाया जा रहा है और उत्पीड़न किया जा रहा है। जिसके विरोध में संजय सिंह थाने पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
ये पूरा अभियान भाजपा नेताओं के इशारे पर स्पेशल CP सतीश गोलचा द्वारा चलाया जा रहा है हम सबने वोट बढ़वाने का अपराध किया है हम स्वयं अपनी गिरफ्तारी देने सन लाइट थाने में बैठे हैं मेरे साथ राघव चढ्ढा MLA सहीराम, प्रकाश और प्रवीण भी हैं
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) March 13, 2019