न्यूज डेस्क
फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप इन दिनों अपनी फिल्मों की वजह से नहीं बल्कि अपने ट्वीट की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। वह लगातार मोदी सरकार के खिलाफ ट्विटर पर झंडा बुलंद किए हुए है।
फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप नागरिक संसोधन कानून और एनआरसी के विरोध में लगातार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साध रहे हैं। शाह पर निशाना साधते हुए कश्यप ने उन्हें डरपोक करार दिया है।
ट्वीट करते हुए अनुराग ने लिखा, ‘हमारा गृह मंत्री कितना डरपोक है। खुद की पुलिस, खुद के गुंडे, खुद की सेना और खुद अपनी ही सिक्योरिटी बढ़ाता है और दूसरी तरफ निहत्थे प्रदर्शनकारियों पर आक्रमण करवाता है।’
अनुराग कश्यप यहीं नहीं रूके। गृहमंत्री के लिए उन्होंने आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल भी किया। उन्होंने कहा कि, ‘इतिहास गृह मंत्री अमित शाह पर थूकेगा।’
अनुराग के इस ट्वीट पर उनकी खूब खिंचाई हो रही है। लोग उनकी आलोचना करते नजर आए। हालांकि उनके समर्थन में भी कुछ लोग आए।
वरिष्ठ पत्रकार अजित अंजुम ने भी अनुराग कश्यप के इस ट्वीट पर विरोध जताते हुए कहा, ‘अनुराग, विरोध और असहमति की भी एक भाषा होती है। तमीज होती है। मर्यादा होती है। मुझे लगता है कि आप उन सीमाओं को तोड़कर कई बार ‘बेलगाम ट्रोल’ से मुकाबला करने लगते हैं।
विरोध किसी भी सीमा तक करिए लेकिन आपको ऐसी भाषा से बचना चाहिए। बाकी आप खुद समझदार हैं।’
वहीं वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष ने भी अनुराग के इस ट्वीट पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि अनुराग की भाषा स्वीकार नहीं है। उन्होंने माफी मांगने की भी सलाह दी है।
अनुराग,
विरोध और असहमति की भी एक भाषा होती है . तमीज होती है . मर्यादा होती है . मुझे लगता है कि आप उन सीमाओं को तोड़कर कई बार ‘बेलगाम ट्रोल’ से मुकाबला करने लगते हैं .
विरोध किसी भी सीमा तक करिए लेकिन आपको ऐसी भाषा से बचना चाहिए . बाकी आप खुद समझदार हैं @anuragkashyap72 https://t.co/SLopdNaqg8— Ajit Anjum (@ajitanjum) January 27, 2020
यह भी पढ़ें : ‘चाणक्य बनाम चाणक्य’
यह भी पढ़ें : कोरोना वायरस ने भारत में दी दस्तक
वहीं प्रमिला नाम की एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘पीएम मोदी को गालियां देते-देते थक गए, उन्होंने ध्यान ही नहीं दिया। अब गृह मंत्री अमित शाह को गालियां देना शुरू किया है। कुछ दिन बाद खुद अपने बाल नोचते नजर आएंगे।’
वहीं, एक अन्य यूजर ने अनुराग कश्यप के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ‘ये कह रहे थे कि भारत में असिहुष्णता बढ़ गई है।’ एक अन्य ट्वीट में कहा गया, ‘इतिहास अमित शाह जी पर थूकेगा या नहीं ये तो बाद में तय करेंगे, पर अभी जो वर्तमान तुम पर पर थूक रहा है उसका क्या करें?।’
गौरतलब है कि बीते दिनों फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम के बहाने पीएम मोदी पर निशाना साधा था और उन पर कथनी और करनी में अंतर का आरोप लगाया था। कश्यप ने पीएम मोदी द्वारा ब’चों को दी गई सलाह का जिक्र करते हुए लिखा था , ‘ब’चों पर बिल्कुल दबाव न बनाएं और उन पर किसी चीज का बोझ न डालें’।
यह भी पढ़ें : ‘भारत में रहता तो नहीं मिलता नोबेल’
यह भी पढ़ें : तो क्या बीजेपी ‘गिव एंड टेक’ की राजनीति कर रही है