जुबिली स्पेशल डेस्क
महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के महासचिव विनोद तावड़े पर चुनाव से एक दिन पहले मुंबई के एक होटल में मतदाताओं को पांच करोड़ रुपये बांटने का आरोप लगा था, इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए सारे आरोपों को खारिज किया।
अब वहीं इस मामले में उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर कड़ा एक्शन लिया है। इतना ही नहीं उन्होंने राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और सुप्रिया श्रीनेत को नोटिस भेज दिया है और उनसे माफी मांगने के लिए बोला है।
विनोद तावड़े ने कहा, कि महाराष्ट्र विधानसभा से दिन पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ,कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मुझे और हमारी पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की।
मेरे बारे में कांग्रेस के नेताओं ने झूठ फैलाया। मेरे जैसे सामान्य परिवार से आये नेता और हमारे पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की। जानबूझकर मेरी बदनामी की गई इसलिए मैंने आज उन सभी नेताओं को कानूनी नोटिस भेजा है। अगर वह सार्वजानिक तौर पर माफी नहीं मांगते तो मैं कानूनी कारवाई करूंगा।
बता दे कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए गए। इस वजह से वहां पर घमासान मचा हुआ है। इस चुनाव में महायुति (भा.ज.पा., शिंदे गुट की शिवसेना, और राकांपा) ने 175 सीटों के साथ बहुमत प्राप्त किया, जबकि महाविकास अघाड़ी (कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना, और शरद पवार की राकांपा) को 113 सीटें मिलीं। इस प्रकार, महायुति ने राज्य में सरकार बनाई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान 20 नवंबर को एक ही चरण में होगा, और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। राज्य की 288 सीटों पर चुनाव होगा, जिसमें 9.7 करोड़ से अधिक पंजीकृत मतदाता हिस्सा लेंगे। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला महा विकास अघाड़ी (MVA) और महायूति (NDA) गठबंधन के बीच है।
प्रमुख गठबंधन और दल:
महायूति (NDA): भाजपा, शिवसेना (शिंदे गुट), और एनसीपी (अजित पवार गुट) मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा 149, शिवसेना 81, और एनसीपी 59 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
महा विकास अघाड़ी (MVA): कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट), और एनसीपी (शरद पवार गुट) गठबंधन में हैं। यह गठबंधन भाजपा-शिवसेना गठजोड़ को चुनौती दे रहा है।