- डीएम वाराणसी से जमीन के लिए किया जाएगा अनुरोध
- प्रत्येक माह के दूसरे शनिवार को भी स्टेडियमों में संचालित होंगे प्रशिक्षण शिविर
- खेल विभाग के मण्डल एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों की विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित
लखनऊ। यूपी में निशानेबाजी को बढ़ावा देने के लिए सरकार गंभीर है और इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोशणा की है कि वाराणसी में शूटिंग रेंज की स्थापना की जाएगी। इसी के साथ मुख्यमंत्री की घोशणा के क्रम में वाराणसी में शूटिंग रेंज की स्थापना हेतु लगभग 40 एकड़ भूमि उपलब्ध कराये जाने हेतु क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी, वाराणसी को जिलाधिकारी वाराणसी से अनुरोध करने का निर्देश दिया गया है।
यह बात आज खेल विभाग के मण्डल एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों की केडी सिंह बाबू स्टेडियम के सभागार में हुई विभागीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेष के खेल मंत्री चेतन चौहान ने कही।
इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक माह के दूसरे शनिवार को भी स्टेडियमों में प्रशिक्षण शिविरों का संचालन अन्य दिनों की भांति होगा ताकि खिलाड़ियों को खेल का पर्याप्त अवसर प्राप्त हो सके। इसी के साथ ताकीद की गई कोई भी अधिकारी बिना अवकाश स्वीकृति जिला मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। यदि कोई अधिकारी बिना अवकाष स्वीकृति के अनुपस्थित हुआ पाया गया तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध प्रतिकूल कार्रवाई होगी।
इसी के साथ विभागीय अधिकारियों को निर्देषित किया गया कि अपने अधीनस्थ जनपद में निर्मित खेल अवस्थापनाओं का समुचित उपयोग करें तथा निर्मित खेल अवस्थापनाओं में मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिष्चित करे। निर्माण कार्यो का प्रतिदिन प्रभावी अनुश्रवण करें तथा निर्माण कार्य की गुणवत्ता का विषेश ध्यान रखा जाय।
इस दौरान खेल निदेशक डा.आरपी सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण षिविरों का संचालन मानक के अनुसार किया जाय। वहीं बलिया (कुश्ती) सर्वदेव सिंह यादव, बरेली (एथलेटिक्स) विजय कुमार, बदायूँ (एथलेटिक्स) देशकान्त त्यागी, शाहजहाँपुर (हाकी) जितेन्द्र भगत, बस्ती (वालीबाल), संजय शर्मा, बलरामपुर (हैंडबाल, फुटबाल, हाकी) एमएचचौधरी/शकील अहमद अंसारी/कमाल अहमद, बाराबंकी (बैडमिंटन) रुचिर गौरव, वाराणसी (कुष्ती) चन्द्रमौलि पाण्डेय, गाजीपुर (वालीबाल, कुश्ती) लक्ष्मीषंकर सिंह/जवाहर लाल यादव, जौनपुर (हाकी) नसरीन बानो, उरई जालौन (हाकी) रईस अख्तर, सीतापुर (फुटबाल) नरेश चन्द्र यादव, महमूदाबाद सीतापुर (भारोत्तोलन) सरिता रानी, उन्नाव (ताइक्वाण्डो, टीटी) कल्पना कमल/विजय कुमार, इटावा (हाकी) एसकेलहरी/ जेजे अख्तर, सहारनपुर (फुटबाल) पुष्कर सिंह अधिकारी एवं मुजफ्फरनगर (खो-खो) हरफूल सिंह के विभागीय प्रशिक्षण शिविर में मानक से कम प्रषिक्षार्थी पाए गए। इस सम्बन्ध में संबंधित अधिकारी का स्पष्टीकरण प्राप्त किए जाने हेतु निर्देषित किया गया।
वहीं आगरा, प्रयागराज, सहारनपुर, बिजनौर एवं झांसी में विगत वर्ष की अपेक्षा राजस्व प्राप्ति में कमी पायी गयी जबकि लखनऊ, गोरखपुर, कानपुर, फतेहपुर एवं रायबरेली में विगत वर्ष की अपेक्षा राजस्व प्राप्ति में वृद्धि पायी गयी। जिला खेलकूद प्रोत्साहन समिति की समीक्षा के दौरान गौतमबुद्धनगर, उरई जालौन, प्रयागराज, आगरा एवं झांसी में विगत वर्ष की अपेक्षा कम धनराशि पायी गयी और बस्ती, वाराणसी, शाहजहाँपुर, अलीगढ़ एवं देवरिया में विगत वर्ष की अपेक्षा प्राप्त धनराशि में वृद्धि पायी गयी। इस बैठक में संयुक्त खेल निदेशक अनिल कुमार बनौधा, खेल उपनिदेशक आरएन सिंह, एसएस मिश्रा, एवं वित्त एवं लेखाधिकारी सुनील कुमार शर्मा सहित विभिन्न जिलों के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी, क्रीड़ाधिकारी और उप क्रीड़ाधिकारी उपस्थित थे।