पोलिटिकल डेस्क। आम चुनावों के लिए कैंपेनिंग दिनों दिन तेज होते जा रही है। पार्टियां सत्ता की रेस में एक दूसरे से आगे निकलने की कोशिश में जुटी हुई हैं। लेकिन अब राजनीतिक दलों के बीच एक लड़ाई हवा में भी लड़ी जानी है। ये लड़ाई ज्यादा से ज्यादा हेलिकॉप्टर और चाटर्ड प्लेन बुक कराने की चल रही है। इस कारण चुनाव के साथ हेलिकॉप्टर और चार्टेड प्लेन कंपनियों की चांदी हो गई है।
आमतौर पर घंटों के हिसाब से जहाजों और हेलिकॉप्टर की बुकिंग होती है, लेकिन इस बार तो पूरे चुनाव सीजन के लिए जहाज बुक हो चुके हैं ताकि दूसरी पार्टी को हेलिकॉप्टर ना मिल सके। लोकसभा चुनाव घोषित होने से पहले ही बड़ी पार्टियों ने हेलिकाप्टर और चोपर बुक करने शुरू कर दिये थे, जिसकी चर्चा समय- समय पर सामने आती रही है, लेकिन इन दिनों जो चर्चा का विषय बना हुआ है। वो ये है कि आखिर किस पार्टी को कितनी बुकिंग मिल गयी है।
चर्चा इस बात की भी है कि बीजेपी ने सारी पार्टी से तेज निकलते हुए सबसे ज्यादा उडऩखटोले बुक किये है। मजे की बात तो ये भी है कि कई क्षेत्रीय पार्टियों को इनकी बुकिंग करने का मौका तक नहीं मिला, जिससे उनकी परेशानी बढ़ी हुई है। चौकाने वाली बात जो सामने आयी है उसमें बीजेपी ने करीब 60 फीसद की बुकिंग करा कर पहला पायदान हासिल कर लिया है। वहीं बाकी 40 फीसद में देश की बड़ी पार्टी कांग्रेस व अन्य की बुकिंग ही संभव हुई है। जिससे कांग्रेस के साथ- साथ छोटे दलों में भी खलबली मची हुई है।
BJP ने बुक कराए 60 फीसदी हेलिकॉप्टर
- भारत में लगभग 260 हेलिकॉप्टरऔर 200 चार्टेड प्लेन्स हैं।
- इंडस्ट्री के सूत्र बता रहे हैं कि भाजपा ने महीनों पहले ही लगभग 60 फीसदी हवाई जहाजों की बुकिंग करा ली है।
- कांग्रेस की शिकायत है कि उसके पास बुकिंग के लिए जहाज ही नहीं हैं।
इस पार्टी की सबसे ज्यादा बुकिंग
देश में 260 हेलीकॉप्टर
60% बुकिंग भाजपा की तरफ से हुई।
40% में कांग्रेस और बाकी क्षेत्रिय दल है।
इतना होता है हेलीकॉप्टर पर खर्च
सिंगल इंजन हेलिकॉप्टर – 1 से 2 लाख रुपए प्रतिघंटा
डबल इंजन हेलिकॉप्टर – 2 से 3 लाख रुपए प्रतिघंटा
एक दिन के प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर पर 15 से 20 लाख रुपए तक खर्च होता है
हेलिकॉप्टर खड़ा रहने पर भी किराया देना होता है।
ये कंपनियां देती किराए पर
चुनाव के साथ हेलिकॉप्टर, चार्टर्ड प्लेन कंपनियों की चांदी है।
सबसे ज्यादा हेलिकॉप्टर पवन हंस और ग्लोबल वेक्ट्रा हेलीकॉर्प के पास है।
चार्टर्ड प्लेन कंपनियों क्लब वन एयर और ताज एयर जैसी कंपनियों के पास अच्छी फ्लीट है।