नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता आज बहाल कर दी गई. लोकसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी कर बताया. बता दें कि सूरत कोर्ट से मोदी सरनेम केस में सजा मिलने के बाद राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दी गई थी. हालांकि कोर्ट के फैसले को राहुल गांधी ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. हालांकि हाईकोर्ट ने सूरत कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा था. इसके बाद राहुल गांधी ने हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर चुनौती दी थी, जिसपर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सजा के फैसले पर रोक लगा दी.