Wednesday - 30 October 2024 - 1:35 PM

राहुल को लेकर ओबामा ने ऐसा क्या लिखा कि सोशल मीडिया पर मच गया महासंग्राम

जुबिली न्यूज डेस्क

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा अपनी किताब को लेकर चर्चा में हैं। अपने संस्मरण ‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’ में उन्होंने राहुल गांधी को लेकर कुछ लिखा है जिस पर सोशल मीडिया पर महासंग्राम छिड़ गया है।

राहुल गांधी को लेकर बराक ओबामा ने अपनी किताब ‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’ में जो कहा है, उस पर बवाल इतना ज्यादा बढ़ गया है कि ट्विटर पर ‘प्तमाफ़ी_माँग_ओबामा’ हैशटैग काफी ट्रेंड कर रहा है।

हालांकि, इसी बहाने कुछ लोग कांग्रेस नेता लोग राहुल गांधी पर तंज भी कस रहे हैं।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने संस्मरण ‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’ में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का जिक्र किया है। अपनी किताब में ओबामा ने लिखा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी में एक ऐसे ‘घबराए’ हुए और अनगढ़ छात्र के गुण हैं जो अपने शिक्षक को प्रभावित करने की चाहत रखता है लेकिन उसमें ‘विषय’ में महारत हासिल करने की योग्यता और जूनून की कमी है।

ओबामा के संस्मरण ‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’ की न्यूयॉर्क टाइम्स ने समीक्षा की है। इसमें उन्होंने दुनियाभर के राजनीतिक नेताओं के अलावा अन्य विषयों पर भी बात की है।

यह भी पढ़ें : दुनिया के इस नायाब गुलाबी हीरे की कीमत जानते हैं आप

यह भी पढ़ें : तो क्या टीएमसी में सब ठीक नहीं है?

यह भी पढ़ें :  क्या चौथी पारी में नया दमखम दिखाएंगे नीतीश..या हो जाएंगे किसी दांव के शिकार

न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित समीक्षा के मुताबिक राहुल गांधी के बारे में ओबामा का कहना है कि ‘उनमें एक ऐसे ‘घबराए’ हुए और अनगढ़ छात्र के गुण हैं जिसने अपना पूरा पाठ्यक्रम पूरा कर लिया है और वह अपने शिक्षक को प्रभावित करने की चाहत रखता है लेकिन उसमें ‘विषय’ में महारत हासिल करने की योग्यता या फिर जूनून की कमी है। संस्मरण में ओबामा ने राहुल की मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का भी जिक्र किया है।

सोशल मीडिया पर ओबामा के खिलाफ गुस्सा

ओबामा द्वारा अपनी किताब में राहुल गांधी का इस तहर से जिक्र करना भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स को रास नहीं आया। उन्होंने ट्विटर पर ओबामा के खिलाफ कैंपेन चला दिया है, जो प्तमाफ़ी_माँग_ओबामा हैशटैग से ट्रेंड कर रहा है।

एक यूजर ने लिखा कि जिस तरह से ओबामा ने राहुल गांधी के लिए भाषा का इस्तेमाल किया है, उसकी हम निंदा करते हैं।

एक अन्य यूजर ने सभी भारतीयों से अपील करते हुए लिखा कि ओबामा को अनफॉलो करें। हालांकि कुछ लोगों ने इस पर चुटकी लेने की कोशिश की है। ट्विटर पर काफी रिएक्शन ऐसे हैं जो एक तरह से मजाकिया लहजे में हैं।

यह भी पढ़ें : केंद्र सरकार ने दिया दिवाली तोहफा, जानिए किसको क्या मिला

यह भी पढ़ें :अर्नब को तो आठ दिन में मिल गई बेल, इन्हें कब मिलेगी जमानत?

एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि ओबामा राहुल गांधी को प्रत्यक्ष तौर पर ‘पप्पू’ कह रहे हैं। इसके अलावा, ट्विटर पर जिस तरह से रिएक्शन आ रहे हैं, इसमें कांग्रेस समर्थक और बीजेपी समर्थक दोनों हैं। दोनों खेमे के लोग अलग-अलग तरह से इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com