जुबिली न्यूज डेस्क
संसद के मॉनसून सत्र के समय से पहले समाप्त करने के विरोध में गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और विपक्ष के कई नेताओं ने साझा मार्च निकाला।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में निकले इस मार्च में एक दर्जन से अधिक राजनीतिक दल शामिल हुए। इस दौरान राहुल ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाया।
राहुल गांधी ने कहा कि पहली बार राज्यसभा में सांसदों की पिटाई की गई, बाहर से लोगों को बुलाया गया और सांसदों के साथ धक्का-मुक्की की गई। चेयरमैन की जिम्मेदारी सदन को चलाने की है, विपक्ष की बात सदन में क्यों नहीं रख सकते हैं।
यह भी पढ़े : राहुल के बाद अब कांग्रेस का ट्विटर अकाउंट लॉक
यह भी पढ़े : किन्नौर हादसा :भूस्खलन से अब तक 13 लोगों की मौत, जिंदगी बचाने की जंग जारी
यह भी पढ़े : सदन में हंगामे पर भावुक हुए वेंकैया नायडू ने क्या कहा?
उन्होंने कहा कि देश का प्रधानमंत्री आज देश को बेचने का काम कर रहा है। दो-तीन उद्योगपतियों को देश की आत्मा बेची जा रही है। विपक्ष संसद के अंदर कोई भी बात नहीं कर सकता है।
कांग्रेस सांसद ने कहा कि देश के 60 फीसदी लोगों की आवाज दबाई जा रही है। राज्यसभा में विपक्षी दलों के सांसदों के साथ बदसलूकी की गई। हमने सरकार से पेगासस मुद्दे पर चर्चा करने की बात कही, हमने किसानों, महंगाई का मुद्दा उठाया। ये सरकार को नगवार गुजरा।
राहुल ने कहा कि जिस तरह से सरकार व्यवहार कर रही है वह लोकतंत्र की हत्या है।
Today, we had to come out here to speak to you (media) as we (Opposition) are not allowed to speak in the Parliament. This is murder of democracy: Congress leader Rahul Gandhi, with Opposition leaders, at Vijay Chowk in Delhi pic.twitter.com/CYg0y4eEbX
— ANI (@ANI) August 12, 2021
गुरुवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि आज देश में संविधान पर हमला हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों पर अत्याचार करते हैं, नोटबंदी-जीएसटी लागू करके छोटे उद्योगों को खत्म कर दिया। देश की संसद में पहली बार सांसदों की पिटाई की गई।
यह भी पढ़े : यूपी के डिप्टी सीएम पर लगा फर्जी डिग्री का आरोप, जांच के आदेश
यह भी पढ़े : सिब्बल के बाद अब विपक्षी नेताओं को सोनिया खिलाएंगी खाना
राहुल ने कहा कि मोदी ने सिर्फ अपने उद्योगपति दोस्तों को फायदा किया। कोरोना काल में सरकार ने गरीबों की मदद नहीं की। देश की जनता को सबकुछ समझ आ रहा है, धीरे-धीरे सरकार के खिलाफ आवाज उठ रही है। राहुल गांधी ने कहा कि जिस दिन इनसे डरना बंद कर देंगे, ये भाग जाएंगे।
इस मौके पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि राज्यसभा में बीते दिन मार्शल लॉ लगाया गया। ऐसा लग रहा था कि हम पाकिस्तान की सीमा पर खड़े थे। सरकार हर दिन लोकतंत्र की हत्या कर रही है, हम इस सरकार के खिलाफ लड़ते रहेंगे।
इसके अलावा राजद के मनोज झा, एनसीपी के प्रफ्फुल पटेल समेत अन्य विपक्षी नेताओं ने सरकार पर हमला बोला और गंभीर आरोप लगाए।