जुबिली पोस्ट ब्यूरो
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की नेता और केंद्रीय मंत्री उमा भारती आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। वे अब पार्टी संगठन का कार्य देखेंगी। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है। इससे पहले उमा भारती ने कहा था कि उनकी मई से 18 माह तक तीर्थयात्रा पर जाने की योजना है। उमा ने कहा कि उन्होंने 2016 में ही तय कर लिया था कि वह इस बार आम चुनाव चुनाव नहीं लड़ेंगी।
JP Nadda, BJP: Uma Bharti ji had expressed her wish to not contest election and to work for the organization. BJP President has declared her as the National Vice President of the party.
— Jubilee Post (@JubileePost) March 23, 2019
केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने बताया कि मैंने 2016 में कहा था कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी क्योंकि मुझे गंगा के तटों पर बसे तीर्थस्थानों पर जाना है। अगर मैं चुनाव लड़ती तो मैं झांसी से ही लड़ती। मैं अपना निर्वाचन क्षेत्र कभी नहीं बदल सकती। वहां के लोगों को मुझ पर गर्व है और वह मुझे अपनी बेटी जैसा मानते हैं।
उमा ने यह भी कहा कि वह 2024 का चुनाव लड़ेंगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी शानदार बहुमत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि उन्होंने आगामी चुनाव न लड़ने के अपने फैसले से भाजपा महासचिव (संगठन) रामलाल को अवगत करा दिया था। रामलाल ने उनसे तीर्थयात्रा के लिए जाने से पहले पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करने को कहा था। उमा ने कहा कि वह पांच मई तक भाजपा के लिए चुनाव प्रचार करेंगी।