जुबिली न्यूज डेस्क
महाराष्ट्र चुनाव से ठीक पहले बीजेपी नेता विनोद तावड़े की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पैसे बांटने के आरोप में चुनाव आयोग की शिकायत पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. विरार के तुलिंज पुलिस स्टेशन में ये मामला दर्ज किया गया है. उनके अलावा बीजेपी उम्मीदवार राजन नाईक पर भी केस दर्ज हुआ है.
वसई विरार में बहुजन विकास आघाडी ने लगाया विनोद तावडे पर पैसे बांटने का आरोप लगाया था. इस आरोप में पालघर के नालासोपारा में बीजेपी और बहुजन विकास आघाडी के कार्यकर्ताओं के बीच हुआ झगड़ा भी हुआ.
ये भी पढ़ें-बीजेपी नेता विनोद तावड़े पर बहुजन विकास अघाड़ी ने लगाया गंभीर आरोप
विनोद तावड़े ने सफाई में कही ये बात
वहीं इस आरोप पर विनोद तावड़े ने कहा, “नालासोपारा चुनाव क्षेत्र में बैठक चल रही थी. उसमे वोटिंग के दिन और आचार सहित के नियम क्या हैं. पोलिंग में क्या होता है वो बताने मैं वहां पंहुचा था. विपक्ष को लगा की मैं पैसे बांट रहा हूं, जिस से जांच करवाना है करवा लो. चुनाव आयोग को इस पर निष्पक्ष जांच करनी चाहिए.”