मौसम विभाग (IMD) ने बिहार में अगले 24 घंटे मौसम खराब होने की आशंका जताई है. मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार (01 अप्रैल) को बिहार के कई जिलों में आंधी और बारिश के साथ ओलावृष्टि और ठनका गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राजधानी पटना, बक्सर, गया समेत दक्षिण बिहार के कई जिलों में इसका ज्यादा असर देखने को मिलेगा. इस बाबत मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने को कहा है.