न्यूज़ डेस्क
बिग बॉस के 13वें सीजन में अब कुछ ही दिन बचे है। ऐसे में बिग बॉस के इस सीजन का ग्रैंड लॉन्च हो चूका है। हर बार की तरह इस बार भी यह सीजन अभिनेता सलमान खान होस्ट करेंगे। खास बात ये है कि इस बार बिग बॉस के लिए जो घर का सेट बनाया गया है। वो मुंबई की फिल्म सिटी में है। इससे पहले ये सेट लोनावाला में बनाया जाता था।
बिग बॉस सीजन 13 को लेकर तैयार किये गये घर को बारे में आर्ट डायरेक्टर ने कुछ अहम खुलासे किये है। आर्ट डायरेक्टर ओमंग कुमार ने बताया कि इस बार घर के सेट बनाने में बिल्कुल भी प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इसकी जगह पर पीओपी या फिर अन्य किसी चीज का इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि इस सेट को तैयार करने में आर्ट डायरेक्टर ओमंग कुमार और उनकी पत्नी विनीता ने डिजाइन किया है। पिछले सात साल से दोनों बिग बॉस के सेट को डिज़ाइन कर रहे है।
उन्होंने बताया कि प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की वजह से इस बार घर की लागत थोड़ी ज्यादा लगी है। लेकिन ऐसा बदलाव करना जरुरी था क्योंकि प्लास्टिक से पर्यावरण को काफी नुकसान हो रहा है। इस घर के ढांचे को तैयार करने में करीब छह महीने तक 500-600 मजदूरों ने काम किया था जबकि फिनिशिंग के लिए अलग से 60 दिन का समय लगा है।
इसके अलावा इस बार बिग बॉस के घर में रिकॉर्ड करने के लिए 93 कैमरों का इस्तेमाल किया गया है। इन कैमरो से कंटेस्टेंट के प्रत्येक मूव पर ध्यान रखा जायेगा। जबकि इस बार घर के बेडरूम में कुल 14 बेड हैं। इसमें ट्रिपल, डबल और सिंगल बेड तक हैं।
इस बार बिग बॉस के घर में एंट्री बेहद आकर्षक रहेगी। क्योंकि इस बार खासतौर से घास का बना हुआ बेड खूब पसंद किया जा रहा है। ओमंग कुमार ने कहा कि इस बार हमने घर के हर कोने का खास ध्यान रखा है।वहीं, इस बार बिग बॉस के घर की थीम को म्यूजियम नाम दिया गया है। हर साल घर को एक अलग थीम जाती है।
हालांकि, बिग बॉस के लॉन्च इवेंट पार्टी में सलमान खान नाराज हो गए और मीडिया पर भड़क उठे। दरअसल सलमान लगातार क्लिक हो रहीं पिक्चर से फोटोग्राफर पर भड़क गए थे।