Wednesday - 23 April 2025 - 10:25 AM

बारामूला में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ को किया नाकाम, एनकाउंटर में मारे गए दो आतंकी

जुबिली न्यूज डेस्क 

जम्मू-कश्मीर एक बार फिर आतंकी हमलों से दहल उठा है। मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने एक दर्दनाक और कायराना हरकत को अंजाम देते हुए पर्यटकों को निशाना बनाया। इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई, जो कश्मीर की वादियों का आनंद लेने आए थे।

सेना का कड़ा जवाब – बारामूला में दो आतंकी ढेर

इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। उत्तरी कश्मीर के बारामूला सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया गया। भारी गोलीबारी के बाद सेना ने बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और युद्ध सामग्री जब्त की है। ऑपरेशन अब भी जारी है।

टूरिस्ट पर पहला हमला – पहलगाम की शांति में खलल

पहलगाम की खूबसूरती और शांत माहौल को इस आतंकी हमले ने झकझोर दिया। यह पहला मौका है जब टूरिस्ट को सीधे निशाना बनाया गया है। हमले के वक्त अधिकतर पर्यटक घुड़सवारी कर रहे थे। जानकारी के अनुसार, हमले से पहले आतंकियों ने इलाके की रेकी की थी और सुनियोजित तरीके से इस घटना को अंजाम दिया।

पुलवामा हमले के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला

सुरक्षा एजेंसियां इस हमले को पुलवामा हमले से जोड़कर देख रही हैं, क्योंकि इतने बड़े पैमाने पर निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना पिछले कुछ वर्षों में नहीं देखा गया था। हमले में शामिल एक आतंकी की तस्वीर भी सामने आई है, जिससे जांच में तेजी आई है।

3 जुलाई से अमरनाथ यात्रा – सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट मोड में

3 जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा को देखते हुए सुरक्षाबलों ने घाटी में चौकसी बढ़ा दी है। पहलगाम, जो अमरनाथ यात्रा का एक प्रमुख पड़ाव है, अब हाई अलर्ट पर है। सेना और पुलिस की ओर से होटलों, गेस्ट हाउसों और सार्वजनिक स्थलों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है ताकि किसी भी आतंकी गतिविधि को पहले ही नाकाम किया जा सके।

ये भी पढ़ें-LSG को हराया, गोयनका को जताया-बदला पूरा हुआ ! देखें- Video

अमरनाथ यात्रा – आस्था का केंद्र, आतंक का निशाना

हर साल हज़ारों श्रद्धालु अमरनाथ की पवित्र गुफा के दर्शन के लिए पहलगाम पहुंचते हैं। यह यात्रा चंदनवारी, शेषनाग और पंचतरणी जैसे खूबसूरत और पवित्र पड़ावों से होकर गुजरती है। ऐसे में यह इलाका धार्मिक, सांस्कृतिक और भावनात्मक रूप से अत्यंत संवेदनशील बन जाता है। आतंकियों की नजर इसी बात पर है, लेकिन सुरक्षाबल हर खतरे से निपटने को तैयार हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com