न्यूज डेस्क
अगर बांग्लादेश के मुस्लिमों को भारतीय नागरिकता देने की पेशकश की जाए तो आधा बांग्लादेश खाली हो जाएगा। यदि इन लोगों को नागरिकता देने का वादा किया जाए तो आधे बांग्लादेशी मुस्लिम भारत चले आएंगे। इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? केसीआर? या राहुल गांधी?’
यह बातें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने हैदराबाद में संत रविदास जयंती के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान या अफगानिस्तान के मुस्लिमों को नागरिकता नहीं दी जाएगी।
यह भी पढ़ें : जो गार्गी कॉलेज में हुआ वो कहां-कहां हो सकता है?
यह भी पढ़ें : बीजेपी में शामिल हो सकते हैं बाबूलाल मरांडी
रेड्डी ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए मुस्लिमों को भी नागरिकता देने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को अंदाजा नहीं है कि क्या होगा। वह अपने वोट बैंक के चक्कर में देश के हितों के साथ समझौता करने को तैयार हैं।
केंद्रीय मंत्री ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को यह साबित करने की चुनौती भी दी कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) कैसे भारत की 130 करोड़ आबादी के खिलाफ है। विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ‘वे घुसपैठियों के लिए नागरिकता चाहते हैं। यदि सीएए में 130 करोड़ भारतीयों के खिलाफ एक शब्द भी है तो भारत सरकार इसकी समीक्षा के लिए तैयार है।’
यह भी पढ़ें :सुप्रीम कोर्ट पहुंची उमर की बहन, पीएसए के तहत हिरासत को दी चुनौती
यह भी पढ़ें : ‘बीजेपी-RSS के डीएनए को आरक्षण चुभता है’