Monday - 28 October 2024 - 1:17 PM

फिर उठी राहुल को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने की मांग

  • सीएम अशोक गहलोत ने की राहुल गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने का मांग
  • सीडब्ल्युसी की बैठक में ज्यादात्तर नेताओं ने किया समर्थन
  • राहुल के अध्यक्ष पद पर दोबारा पदासीन होने की अटकलें तेज

जुबिली न्यूज डेस्क

एक बार फिर कांग्रेस में अध्यक्ष पद पर राहुल गांधी को पदासीन करने की मांग उठने लगी है। यह मांग कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उठाया।

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी को दोबारा अध्यक्ष बनाने की मांग की। इसके बाद से वरिष्ठ नेता हरीश रावत सहित कई दिग्गजों ने इस प्रस्ताव का समर्थन कर दियाञ्। लिहाजा अब राहुल गांधी के अध्यक्ष पद पर दोबारा पदासीन होने की अटकलें तेज हो गई है।

ये भी पढ़े:  कोरोना की मार से आईपीओ बाजार भी हुआ तबाह!

ये भी पढ़े: एक जुलाई से बदलने जा रहे बैंक के ये नियम

सीडब्ल्यूसी की वर्चुअल बैठक में राहुल गांधी के अध्यक्ष पद की मांग को लेकर ज्यादात्तर नेता समर्थन में दिखे, लेकिन राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है। जानकारों का कहना है कि इस मांग के बाद दोबारा राहुल गांधी के अध्यक्ष पद संभालने की संभावना बढ़ गई है।

बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रस्ताव रखते हुए कहा कि राहुल गांधी को देश की भावनाओं का ख्याल रखते हुए कांग्रेस की बागडोर को संभालना चाहिए।

आपको बता दें कि इस मीटिंग में सीएम गहलोत के अलावा राजस्थान सीडब्ल्यूसी सदस्य रघुवीर मीणा भी शामिल हुए । बैठक में तीन प्रस्ताव पारित हुए, साथ ही देश की मौजूदा राजनीतिक हालातों पर चर्चा हुई।

हालांकि, कांग्रेस ने इस बात से इन्कार किया है कि मंगलवार को हुई कार्यसमिति की बैठक में राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष के रूप में फिर से अध्यक्ष बनाने की मांग पर कोई चर्चा हुई।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘यह प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता की भावना है, लेकिन आज यह चर्चा भारत- चीन तनाव, ईंधन की कीमतों में वृद्धि और कोरोना वायरस महामारी जैसे मुद्दों पर हुई।’

ये भी पढ़े: डरावनी है बच्चों को लेकर जारी यूनीसेफ की यह रिपोर्ट

ये भी पढ़े:  अमीर हो या गरीब, सबकी जेब पर पड़ेगी कोरोना की मार

ये भी पढ़े: …तो आयुर्वेदिक दवा ‘कोरोनिल’ से दूर होगा कोरोना

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी कहा कि अध्यक्ष बनाने को लेकर ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई।

2017 में कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने वाले राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनावों में शर्मनाक हार के बाद पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे के बाद यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष के रूप में चुना गया था। पद छोडऩे के समय राहुल गांधी ने वरिष्ठ नेताओं को उनके साथ मिलकर काम नहीं करने की बात कही थी।

बता दें कि वर्तमान में भारत-चीन तनाव के मुद्दे पर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की काफी आलोचना की है और सरकार से इसे लेकर कई सवाल किए हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com