कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जब से राजनीति में कदम रखा है, तब मीडिया से लेकर आम जनता तक सभी उन पर नजर बनाए हुए हैं।
गुजरात के गांधीनगर में प्रियंका ने अपने पहले भाषण में मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला था, लेकिन इसी भाषण में कुछ ऐसा हुआ कि जिसपर शायद काफी कम लोगों का ध्यान गया।
The speech of @priyankagandhi ji in Gujarat stood out for many reasons. I loved the fact that in her address she changed the order most people follow by referring to women before men ie
बहनो और भाइयों & not the other way around. https://t.co/EWCGFx6trU via @YouTube— Sushmita Dev (@sushmitadevmp) March 14, 2019
दरअसल, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष और सांसद सुष्मिता देव ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि प्रियंका गांधी के गुजरात में दिए गए भाषण में सबसे अच्छी बात ये थी कि उन्होंने अपनी स्पीच की शुरुआत ‘बहनों और भाईयों’ से की थी। ये अभी तक जारी उस ट्रेंड से अलग है जिसमें लोग भाईयों और बहनों से भाषण की शुरुआत करते हैं।‘
…and I thought no one noticed!! 😉 https://t.co/neQADGP35y
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 14, 2019
सुष्मिता देव के इसी ट्वीट का जवाब देते हुए प्रियंका ने लिखा कि मुझे लगा किसी ने इस पर ध्यान ही नहीं दिया।
LIVE: Jan Sankalp Rally in Gandhinagar, Gujarat. #GandhiMarchesOn https://t.co/W0YdaQWkRa
— Congress (@INCIndia) March 12, 2019
प्रियंका गांधी ने गुजरात में भाषण की शुरूआत बहनों और भाईयो से की। प्रियंका ने ऐसा करके पीएम नरेंद्र मोदी पर चुटकी ली। दरअसल, प्रधानमंत्री अपने भाषण की शुरूआत भाइयों और बहनों से करते हैं, वे अक्सर अपने संबोधन में भइयों और बहनों से जनता को संबोधित करते हैं।
बताते चले कि प्रियंका गांधी वाड्रा का ये अभी तक तीसरा ही ट्वीट है। इससे पहले उन्होंने गुजरात में हुई रैली के बाद दो ट्वीट किए थे। जिसमें उन्होंने साबरमती आश्रम की तस्वीर साझा की थी और अपने अनुभव के बारे में बताया था।