जुबिली न्यूज डेस्क
केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल के बाद पीएम मोदी ने नये व पुराने मंत्रियों से विस्तार से बातचीत की और उन्हें कुछ नसीहतें भी दी।
पीएम मोदी ने मंत्रियों को अनावश्यक बयानबाजी नहीं करने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि जहां तक देश में कोरोना महामारी की स्थिति का संबंध है, आत्मसंतुष्टि के लिए कोई जगह नहीं है।
मोदी नेे कहा “एक छोटी सी गलती के दूरगामी परिणाम हो सकते हैं और इससे कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई कमजोर पड़ सकती है। ऐसे समय में लापरवाही के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए। ”
मोदी ने भीड़भाड़ वाली जगहों के चित्र और वीडियो का हवाला देते हुए कहा कि यह अच्छा दृश्य नहीं है और इससे हमारे भीतर “भय की अनुभूति” होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें : सावधान! यूपी में मिले डेल्टा प्लस वैरिएंट के दो मामले
यह भी पढ़ें : आखिर एक ही मंत्री पद पर कैसे मान गए नीतीश कुमार
मोदी ने मंत्रिपरिषद विस्तार के एक दिन बाद मंत्रियों से बातचीत की और कहा कि लोग बिना मास्क लगाए और सामाजिक दूरी का पालन किये बगैर दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि महामारी के विरुद्ध भारत की लड़ाई पूरे जोर-शोर से जारी है तथा टीकाकरण अभियान और जांच की संख्या में भी वृद्धि हो रही है।
प्रधानमंत्री ने मंत्रियों से कहा कि जनता में डर पैदा करना लक्ष्य नहीं होना चाहिए बल्कि जनता से सभी प्रकार की सावधानी बरतने का आग्रह करना चाहिए ताकि आने वाले समय में राष्ट्र इस महामारी के संकट से उबर सके।
यह भी पढ़ें : सीएम योगी को चैलेंज देने पर ओवैसी का यू-टर्न, बोले- बात पर्सनल…
यह भी पढ़ें : नये मंत्रियों को मोदी का मंत्र, गैर-जरूरी बयानों से बचें
उन्होंने मंत्रियों से समय पर कार्यालय पहुंचने और अपनी ऊर्जा मंत्रालय के काम करने में लगाने का आग्रह किया।
मोदी ने गुरुवार को आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी मद्रास, आईआईटी कानपुर और आईआईएससी बैंगलोर जैसे केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों के निदेशकों के साथ भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि मंत्रियों का ध्यान सबसे वंचित लोगों की सहायता करने पर केंद्रित होना चाहिए।
सूत्रों ने कहा कि पीएम मोदी ने मंत्रियों ने कहा है कि वे अपने पूर्ववर्तियों से मिलकर उनके अनुभवों से सीख सकते हैं। उन्होंने नए मंत्रियों से कहा कि जो अब सरकार में नहीं हैं उन्होंने भी काफी योगदान दिया है और नए मंत्रियों को उनसे सीखना चाहिए।
यह भी पढ़ें : कैबिनेट में हुए बदलाव पर क्या बोले राहुल गांधी?
यह भी पढ़ें : आर्थिक तंगी से जूझ रही इस एक्ट्रेस की मदद के लिए आगे आए रोहित शेट्टी