जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार में भाजपा के साथ मिलकर सरकार चला रही जेडीयू , उत्तर प्रदेश और मणिपुर विधानसभा चुनावों में भाजपा को चुनौती दे सकती है।
जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि उनकी पार्टी की प्रमुखता यूपी और मणिपुर विधानसभा चुनावों में भाजपा के साथ गठबंधन कर के लडऩा है, लेकिन अगर गठबंधन नहीं हो पाता है तो जेडीयू इन राज्यों में अकेले चुनाव लड़ेगी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केसी त्यागी ने कहा, ‘ हमारी पार्टी उत्तर प्रदेश और मणिपुर चुनाव लड़ेगी। हमारी पहली प्रमुखता भाजपा के साथ गठबंधन में चुनाव लडऩे की होगी। अगर कोई गठबंधन नहीं हुआ तो हम अकेले चुनाव लड़ेंगे।’
मालूम हो कि जेडीयू, 2017 यूपी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ी थी। यूपी और मणिपुर में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।
यह भी पढ़े : राजद और जेडीयू दोनों का ही घर भीतर से कमज़ोर
यह भी पढ़े : “मैं बिहार के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक हूं, सरकार के आदेश पर खाली बोरे बेच रहा हूं”
यह भी पढ़े : लोकसभा में आज पेश होगा आरक्षण से जुड़ा ये बिल
जेडीयू प्रवक्ता का बयान ऐसे समय में आया है जब पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी सांसद राजीव रंजन सिंह ने एक दिन पहले ही यह स्पष्ट कर दिया था कि उनकी पार्टी बिना गठबंधन पर निर्भर रहे अकेले चुनाव लडऩे में सक्षम है।
मालूम हो कि जेडीयू बिहार में भाजपा की सहयोगी है और पार्टी नेता आरसीपी सिंह को हाल ही में हुए पीएम मोदी के मंत्रिपरिषद विस्तार में शामिल किया गया था।
यह भी पढ़े : अपना सरनेम रखने के लिए बच्चों को बाध्य नहीं कर सकते पिता-HC
यह भी पढ़े : बिहार : स्कूलों में आज से शुरू हुई पढ़ाई, मॉल-सिनेमा हॉल में लौटी रौनक
यह भी पढ़े : योगी ने BJP IT Cell के वर्कर्स को किया सतर्क, कहा-सोशल मीडिया बेलगाम…