सैय्यद मोहम्मद अब्बास
बीसीसीआई की सबसे लुभावनी लीग आईपीएल इस बार खटाई में पड़ती दिख रही है। भारत में इन दिनों चुनावी मौसम चल रहा है। ऐसे में अटकले लगायी जा रही है कि आईपीएल-12 टाला जा सकता है लेकिन अभी यह कहना जल्दीबाजी होगा।
यह भी पढ़े : बुमराह का एक्शन बना उनके लिए काल !
जानकारी के मुताबिक आईपीएल को टालना शायद बीसीसीआई के बस में नहीं है। आईपीएल के सहारे बीसीसीआई को करोड़ों रुपए की कमाई होती है। चूंकि चुनाव की तिथि घोषित हो चुकी है इसलिए चर्चा है कि आईपीएल भारत में नहीं हो सकेगा। कुछ समय पहले बीसीसीआई ने शुरू के 13 मुकाबलों का कार्यक्रम जारी किया था।
इसके अनुसार आईपीएल-12 का आगाज 23 मार्च से होगा और चुनाव इस बार 11 अप्रैल से लेकर 19 मई के बीच होगा। इस वजह से आईपीएल को लेकर अब सस्पेंस गहरा गया है। बीसीसीआई ने जब कार्यक्रम का शेड्यूल जारी किया था तब कहा था कि वह बाकी मैचों का कार्यक्रम चुनाव की डेट आने के बाद जारी करेगा। अब सवाल यह है कि चुनाव होने से आईपीएल के बाकी मैच भारत में तो हो नहीं सकते हैं। अब विकल्प यह है कि बीसीसीआई आईपीएल को बाहर ले जा सकता है।
अब क्या है बीसीसीआई के पास विकल्प
आईपीएल लगातार कामयाबी का नया प्रतिमान स्थापित कर रहा है। ऐसे में आईपीएल के 12वें सीजन को लेकर भारतीय खेल प्रेमियों में अच्छी-खासी उत्सुकता बनी हुई है लेकिन चुनाव के चलते आईपीएल को अब बाहर कराया जा सकता है। बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक तय समय से आईपीएल शुरू होगा। बीसीसीआई बहुत जल्द इस बात की घोषणा भी कर सकता है । चुनाव के दौरान केन्द्रीय सुरक्षा बल की ड्यूटी होने के चलते आईपीएल के लिए सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जा सकती है। इस वजह से बीसीसीआई बाकी मैचों को यूएई या फिर दक्षिण अफ्रीका में कराने की सोच रहा है। बीसीसीआई के पास ज्यादा विकल्प भी नहीं बचे हैं क्योंकि बहुत जल्द विश्व कप भी शुरू होने वाला है। ऐसे में वह आईपीएल को टालने का जोखिम भी नहीं उठाना चाहता है।
अगर ऐसा हुआ तो दर्शकों का हो सकता है टोटा
आईपीएल अगर भारत में नहीं होता है तो इससे बीसीसीआई को बड़ा नुकसान होना तय है। भारत में जब आईपीएल होता है तो स्टेडियम दर्शकों से गुलजार रहता है। इससे बीसीसीआई की अच्छी-खासी कमायी होती है। बाहर होने से दर्शकों का साथ शायद उतना न मिले जितना भारत में मिलता है।
क्यों है आईपीएल इतना खास
आईपीएल इतना ज्यादा मशहूर हो चुका हो कि आईसीसी भी इस पर अपनी पैनी नजर बनाया हुआ है। हाल में आईसीसी ने आईपीएल को लेकर जानकारी मांगी थी लेकिन तब बीसीसीआई ने घरेलू सीजन का हवाला देकर आईसीसी से इसमें दखल न देने की बात कही थी। आईपीएल के सहारे दुनिया के कई धाकड़ क्रिकेटर इस लीग से जुडक़र मालामाल हो जाते हैं। इतना ही नहीं घरेलू क्रिकेटर भी इस लीग के सहारे टीम इंडिया में इंट्री कर लेते हैं। बुमराह, पंत,चहल, कुलदीप यादव जैसों क्रिकेटरों ने अपने प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया की कैप हासिल की है। आईपीएल का खुमार खिलाडिय़ों पर सिर चढक़र बोलता है। वह आईपीएल को ज्यादा तरजीह देते हैं। गेल जैसे खिलाड़ी वेस्टइंडीज की जर्सी के बजाय आईपीएल में खेलना पसंद करते हैं। अब देखना होगा कि बीसीसीआई आईपीएल को लेकर अगला कदम क्या उठाता है।