जुबिली न्यूज डेस्क
तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की सहेली व एआईडीएमके की निष्कासित नेता वी के शशिकला को चार साल बाद जेल से रिहा कर दिया गया।
संपत्ति से जुड़े एक मामले में शशिकला को यह सजा हुई थी। यह जानकारी बुधवार को अधिकारियों ने बेंगलुरु में दी।
बैंगलोर मेडिकल कॉलेज के बयान के अनुसार शशिकला को आधिकारिक तौर पर सुबह 11 बजे रिहा किया गया। उन्हें victoria Hospital में 21 जनवरी को शिफ्ट किया गया था। वह वहां पर कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं।
ये भी पढ़े: …नहीं आए बोरिस, लेकिन संदेश गजब आया
ये भी पढ़े: भीषण ठंड की चपेट में UP, फिलहाल नहीं मिलेगी गलन से राहत
प्रोटोकॉल के हिसाब से उन्हें अगर वह लक्षणमुक्त हो गईं और बगैर ऑक्सीजन के बगैर तीन दिन रह लेती हैं, तब उन्हें 10वें दिन डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
Expelled AIADMK leader V K Sasikala released after completion of four year jail term in connection with an assets case, say authorities in Bengaluru
— Press Trust of India (@PTI_News) January 27, 2021
शशिकला के वकील राजा सेंथूर पंडियन ने बताया- सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। वह अब सभी कानूनी फॉर्मैलिटीज से मुक्त कर दी गई हैं। हालांकि, वह फिलहाल डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में रहेंगी।
ये भी पढ़े: दिल्ली पुलिस की चेतावनी के बाद भी ट्रैक्टर परेड को सरकार ने दी इजाजत
ये भी पढ़े: ट्रैक्टर परेड में हिंसा पर कौन देगा जवाब
जयललिता की करीबी मित्र थी शशिकला
तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की करीबी मित्र शशिकला आय से अधिक 66 करोड़ रुपए की सम्पत्ति के मामले में फरवरी 2017 से यहां पारापन्ना अग्रहारा के केंद्रीय कारागार में बंद थी।
आज जब शशिकाला की रिहाई की खबर आई तो उनके समर्थक अस्पताल के बाहर जुट गए। उनके पक्ष में वे नारे लगा रहे थे। समर्थकों ने इस दौरान मिठाइयां बांटी।
ये भी पढ़े: घायल किसान, हलकान जवान
ये भी पढ़े: ट्रैक्टर परेड : दिल्ली हिंसा को लेकर अब तक 15 एफआईआर दर्ज