जुबिली ब्यूरो, लखनऊ। बीमार भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर से बुधवार को यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा मुलाकात करने जा रही है। माना जा रहा है कि भीम आर्मी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का साथ दे सकती है। दोनों की मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।
चंद्रशेखर कई मौकों बसपा सुप्रीमो मायावती की तारीफ कर चुके हैं लेकिन कांग्रेस से उनकी नजदीकियां अब देखी जा रही है। लोकसभा चुनाव में बसपा का वोट काटने का काम कर सकती है भीम आर्मी । ऐसे में अगर कांग्रेस के साथ उसका कोई तालमेल होता है तो यूपी में तस्वीर बदल सकती है।
बता दें कि चंद्रशेखर अपने समर्थकों के साथ 15 मार्च को कांशीराम की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने दिल्ली जा रहे थे। इस दौरान उनके समर्थकों ने देवबंद पुलिस की गाडय़िों को थाने की तरफ आगे बढऩे से रोकने की कोशिश की।
यह भी पढ़े : सभी MLA और साथी थाने पहुँचो: केजरीवाल
इसके बाद पुलिस ने धारा 144 और आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में उन्हें कासमपुर से गिरफ्तार किया है और देवबंद के किसी स्कूल में रखा। इसके बाद मंलवार की रात तबियत खराब हो गई थी।